Honda: CB Hornet 2.0 भारत में हुई लॉन्च, जानें कीमत

Honda: CB Hornet 2.0 launch in India, know price
Honda: CB Hornet 2.0 भारत में हुई लॉन्च, जानें कीमत
Honda: CB Hornet 2.0 भारत में हुई लॉन्च, जानें कीमत

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जापानी कंपनी Honda (होंडा) ने भारत में अपनी नई CB Hornet 2.0 (सीबी हॉर्नेट 2.0) को लॉन्च कर दिया है। Honda Motorcycle India ने इसकी कीमत ​​1.26 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) तय की है। बता दें, कंपनी ने पहले ही Hornet 2.0 की बुकिंग शुरू कर दी हैं। जिसकी डिलीवरी 1 सितंबर से शुरू की जाएगी। 

नई Honda Hornet 2.0 चार रंगों पर्ल इगनीस ब्लैक, मैट संगरिया रेड मेटैलिक, मैट मार्वल ब्लू मेटालिक और मैट एक्सिस ग्रे मेटैलिक में लॉन्च की गई है। आइए जानते हैं इसकी खासियत के बारे में...

Bajaj ने लॉन्च किया Platina 100 ES का नया वेरियंट, जानें कीमत

इंजन और पावर
Hornet 2.0 में 184cc का HET PGM-FI सिंगल-सिलेंडर युक्त एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है। यह इंजन 17.27PS की पावर और 16.1Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इस इंजन को 5 स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है।

डिजाइन और फीचर्स
Hornet 2.0 को बिल्कुल नए प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है। इसमें शार्प बॉडी कट्स के साथ चंकी गोल्डन यूएसडी फोर्क मिलते हैं। बाइक के फ्रंट में एलईडी हेडलैम्प, टेल लैंप और साथ ही इंडिकेटर दिए गए हैं। इसमें एक ब्लू-बैकलिट डिजिटल कंसोल दिया गया है। जो ओडोमीटर, ट्रिप मीटर, गियर पोजिशन इंडिकेटर, एक क्लॉक और ईंधन गेज जैसी जानकारी उपलब्ध कराता है। 

Triumph: Street Triple R भारत में हुई लॉन्च, जानें कीमत और खूबियां

इनसे होगा मुकाबला
Honda CB Hornet 2.0 का मुकाबला भारतीय बाजार में पहले से मौजूद TVS Apache RTR 200 (टीवीएस अपाचे आरटीआर 200), Bajaj Pulsar NS200 (बजाज पल्सर NS200), KTM Duke 200 (केटीएम ड्यूक 200) और Benelli TNT 200 (बेनेली टीएनटी 200) से होगा। 

Created On :   27 Aug 2020 11:49 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story