Honda CB350 RS कैफे रेसर बाइक भारत में हुई लॉन्च, जानें क्या है कीमत और खूबियां
- Honda CB350 RS में 348.6cc दिया गया है
- इसकी एक्स शोरूम कीमत 1.96 लाख रुपए है
- बाइक में कई सारे शानदार फीचर्स दिए गए हैं
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जापानी कंपनी Honda (होंडा) भारत में नई CB350 RS (सीबी 350 आरएस) कैफे रेसर बाइक को लॉन्च कर दिया है। इस बाइक का लुक काफी आकर्षक है और इसमें कंपनी ने पावरफुल इंजन का इस्तेमाल किया है। इस बाइक को यह 350cc सेगमेंट में H"ness 350 के साथ शामिल किया है। वहीं इसे कंपनी के प्रीमियम डीलरशिप BigWing के माध्यम से बेचा जाएगा।
बात करें कीमत की तो Honda CB350 RS कैफे रेसर बाइक को 1.96 लाख रुपए की कीमत में लॉन्च किया गया है। इस बाइक की क्या हैं खूबियां आइए जानते हैं।
1 लीटर पेट्रोल में 95 KM तक का माइलेज देती हैं ये बाइक्स
डिजाइन और फीचर्स
इस बाइक में गोल आकार का हेडलैंप दिया गया है। इसमें क्रोम मफलर के साथ शॉक एब्जॉर्बर, ब्लैक ग्राफिक्स के साथ नया ड्यूल-टोन फ्यूल टैंक दिया गया है। बाइक में सिंगल-पीस सीट और काउल सीट मिलती है। इसके अलावा इसमें नए टेल-लैंप और टर्न इंडिकेटर्स दिए गए हैं।
बात करें फीचर्स की तो इस बाइक में एनालॉग काउंटर और एक छोटी डिजिटल डिस्प्ले दी गई है, जिसके साथ सिंगल-पॉड इंस्ट्रूमेंट कंसोल दिया गया है। जिसमें आपको होंडा सेलेक्टेबल टॉर्क कंट्रोल (HSTC), ABS, साइड स्टैंड इंडिकेटर, ECO इंडिकेटर, रियल-टाइम माइलेज, औसत माइलेज, HSVCS (स्मार्टफोन वॉयस कंट्रोल सिस्टम), गियर पोजिशन, ईंधन खाली होने का समय और बैटरी वोल्टेज आदि की पूरी जानकारी मिलेगी।
होंडा ने 2021 Africa Twin एडवेंचर की डिलीवरी शुरू की, इस कीमत में है उपलब्ध
ब्रेकिंग
ब्रेकिंग के लिए होंडा CB350 RS में 310 मिमी फ्रंट डिस्क और 240 मिमी रियर डिस्क ब्रेक मिलता है। वहीं बाइक में दोहरे चैनल ABS (एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम) का स्टैंडर्ड तौर दिया गया है। नए CB350 RS में टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और रियर में ट्विन-हाइड्रॉलिक दिया गया है।
इंजन और पावर
नई Honda CB350 RS में 348.6cc, सिंगल-सिलेंडर एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है। यह इंजन 5,500rpm पर 20.78bhp की पावर और 3,000rpm पर 30Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इस इंजन के साथ 5-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है।
Created On :   16 Feb 2021 2:49 PM IST