Honda City ZX MT का पेट्रोल वेरियंट भारत में लॉन्च, जानें फीचर्स
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अधिक स्पेस और आरामदाय होने के चलते सिडैन कारों को काफी पसंद किया जाता है। भारत सहित दुनियाभर की कंपनियां इन मॉडल्स को अधिक पावर और शानदार लुक के साथ पेश कर रही हैं। फिलहाल Honda Cars India ने अपनी पॉप्युलर सिडैन Honda City का नया वेरियंट भारत में लॉन्च कर दिया है। नई Honda City ZX MT पेट्रोल वर्जन की कीमत 12.75 लाख रुपए, दिल्ली एक्स शोरूम रखी गई है।
Honda City ZX MT को दो नए कलर ऑप्शन के साथ पेश किया गया है। इसमें रेडिएंट रेड मेटैलिक और लूनर सिल्वर मेटैलिक शामिल है। नई होंडा सिटी में रियर पार्किंग सेंसर स्टैंडर्ड दिया गया है। बता दें कि होंडा ने जनवरी 1998 में सिटी मॉडल को भारतीय बाजार में लॉन्च किया था।
एक्सटीरियर
इस कार में 16 इंच के बड़े मशीनकट अलॉय व्हील दिए गए हैं। यह शानदार कार इलेक्ट्रिक सनरूफ के साथ आती है। इस कार में डीआरएल के साथ एलईडी हेडलैम्प्स, एलईडी टेललैम्प्स और लाइसेंस प्लेट लैम्प दिए गए हैं।
इंटीरियर
इसमें ऑटो हेडलाइट्स, ऑटोमैटिक रेन सेंसिग वाइपर्स, मल्टीफंक्शन स्टीयरिंग और 17.7 सेमी (7 इंच) टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। इसके अलावा कार में सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए 6-एयरबैग्स दिए गए हैं। इसमें अन्य वेरियंट की तरह बेज इंटीरियर और मल्टी-फंक्शनल स्टीयरिंग वील दी मौजूद है।
होंडा सिटी जेडएक्स एमटी (मैन्युअल ट्रांसमिशन) सिर्फ पेट्रोल इंजन में उपलब्ध होगी। कंपनी ने कहा है कि ग्राहकों की ओर से अधिक मांग को देखते हुए उसने यह मॉडल बाजार में उतारा है। कंपनी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष और निदेशक (सेल्स और मार्केटिंग) राजेश गोयल ने कहा नए कलर्स और रियर पार्किंग सेंसर के साथ सिटी अब बाजार में लोगों को और अधिक लुभाएगी।
इनसे मुकाबला
Honda City ZX MT का मुकाबला Hyundai Verna, Maruti Suzuki Ciaz और Volkswagen Vento जैसी सिडान कारों से होगा।
Created On :   11 Jan 2019 4:56 PM IST