Honda के Grazia ने तोड़े सारे रिकार्ड, ढ़ाई महीने में ही बिके 50 हजार स्कूटर

Honda Grazia Sales Breach 50,000 Units In 2.5 Months Of Launch.
Honda के Grazia ने तोड़े सारे रिकार्ड, ढ़ाई महीने में ही बिके 50 हजार स्कूटर
Honda के Grazia ने तोड़े सारे रिकार्ड, ढ़ाई महीने में ही बिके 50 हजार स्कूटर

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अपनी तकनीक, डिजाइन एवं इंजन की गुणवत्ता के लिए जाने जानी वाली जापानी ऑटोमोबाइल कंपनी होंडा स्कूटर्स ने नवंबर में अपनी नई स्कूटर ग्राजियो को लॉन्च किया था। होंडा का ग्राजिया स्कूटर लॉन्चिंग के ढाई महीने में 50 हजार बिक्री का आंकड़ा पार कर चुका है। कंपनी का कहना है कि यह स्कूटर अपने लॉन्च के महीने में ही भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाले टॉप 10 स्कूटरों में शामिल हो गया है। HMSI  के अधिकारी यदविंदर सिंह गुलेरिया का कहना है कि ग्राजिया का मॉडर्न स्टाइल, उच्च गुणवत्ता, उत्कृष्ट भरोसा और उद्योग जगत में पहली बार पेश किए गए फीचर्स जैसे एलईडी हेड लैम्प, पूर्णतया डिजिटल मीटर और 3 स्टैप इको स्पीड इंडीकेटर से लैस है।

 

Related image

 

ग्राजिया स्कूटर के फीचर्स एवं कीमत

ग्राजिया में 124.9 सीसी का पावरपुल इंजन लगा है, इस स्कूटर के टॉप मॉडल की कीमत 66,794 रुपये है। वहीं इसके शुरुआती मॉडल की कीमत 62,172 रुपये है। इस होंडा ग्राजीया की नई डिजाईन में थ्री टोन स्पोटी हेड यूनिट, वर्तमान में चलन में रहने वाली फ्रंट पेनल साइट प्रोफाइल, ग्रेवरेल, इनकवर, ब्रेक अलांयविल शामिल है। फूट स्पेश, फ्रंट टेलिस्कोपी, सस्पेशन, और एक्ट्रा लेग रूम, इस नई होंडा ग्राजीया को एक आरामदायक स्कूटर बनाता है।

 

18112

 

स्कूटर की एक्स शोरूम कीमत 59402 रुपये से शुरू होना की भी जानकारी दी और यह भी बताया कि इस गाड़ी में माइलेज 60किमी. प्रति लीटर है। इसमें 18 लीटर का अंडर सीट स्टोरेज स्पेश दिया गया है। यह स्कूटर लेडिस और जेन्ट्स दोनों की सुविधा को ध्यान में रखकर बनाया गया है।

यह भी पढ़ें :  TVS के नए स्कूटर का टीजर जारी, 5 फरवरी को कंपनी हटाएगी पर्दा

 

Created On :   29 Jan 2018 11:34 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story