होंडा का ये स्कूटर ने ब्रेक किए सारे रिकार्ड 21 दिन में ही बिके 15 हजार यूनिट

honda grazia sales crossed 15 thousand units in just 21 days.
होंडा का ये स्कूटर ने ब्रेक किए सारे रिकार्ड 21 दिन में ही बिके 15 हजार यूनिट
होंडा का ये स्कूटर ने ब्रेक किए सारे रिकार्ड 21 दिन में ही बिके 15 हजार यूनिट

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली।  जापान की वाहन निर्माता कंपनी होंडा के ग्राजिया स्कूटर को लॉन्च किए कुछ ही दिन हुए हैं और लोगों के बीच इसकी लोकप्रियता के संकेत मिलने लग गए। मात्र 21 दिन में ही होंडा ग्राजिया ने 15 हजार यूनिट बिक्री के आंकड़े को पार कर लिया। होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट यादविंदर सिंह ने कहा, "हम इसकी शुरुआती प्रतिक्रिया से काफी उत्साहित हैं। हम मानते हैं कि यह होंडा लीडरशिप को नए मुकाम तक ले जाएगा।"

honda grazia sales crossed 15 thousand units in just 21 days. के लिए इमेज परिणाम

 

ये भी पढ़ें : Mahindra और Uber बने पार्टनर, भारत की सड़कों पर उतारेंगे इलेक्ट्रिक E20s और eVeritos

कंपनी ने होंडा ग्राजिया स्कूटर को 8 नवंबर को 57,897 रुपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) में लॉन्च किया था। स्कूटर को 6 कलर ऑप्शन में उतारा गया था। कंपनी ने इस स्कूटर में कई ऐसे फीचर्स हैं जो इस सेग्मेंट में पहली बार देखने को मिले हैं।

यह भारत का पहला स्कूटर है जिसमें फुल LED हेडलैंप दिया गया है। वहीं, फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर इस सेग्मेंट में पहली बार मिला है। इसके अलावा मोबाइल चार्जिंग सॉकेट और फ्रंट ग्लव बॉक्स जैसे फीचर्स और 5.2 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है। 

ये भी पढ़ें : हर कसौटी पर खरी उतरेगी Toyota की ये कार, क्रैश टेस्ट में हासिल किए 4 स्टार

इंजन की बात करें तो इसमें एक्टिवा वाला 124.9 सीसी, एयरकूल्ड, 4 स्ट्रॉक इंजन दिया गया है। यह 8.52 बीएचपी की पावर और 10.54 एनएम का टॉर्क जेनरेट करेगा। 

कंपनी ने इसे "एडवांस्ड अरबन स्कूटर" बताया जो मेट्रो सिटीज के युवाओं को ध्यान में रखकर बनाया गया है।  इसका सीधा मुकाबला सुजुकी Access 125, वेस्पा VX 125 और महिंद्रा Gusto 125 से है। स्कूटर की लोकप्रियता देखकर तो यही कहा जा सकता है कि यदि ये इसी तरह बिकती रही तो ये एक्टिवा की सेलिंग का रिकार्ड भी तोड़ सकती हैं।

ये भी पढ़ें : ये हैं सबसे ज्यादा माइलेज देने वालीं बाइक्स, बार-बार पेट्रोल भरवाने से मिलेगा छुटकारा

 

 

Created On :   3 Dec 2017 10:46 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story