Honda कार खरीदने का यही है बेस्ट टाइम, कंपनी बढ़ा रही है दाम

Honda India To Soon Hike Prices Due To Increased Customs Duty.
Honda कार खरीदने का यही है बेस्ट टाइम, कंपनी बढ़ा रही है दाम
Honda कार खरीदने का यही है बेस्ट टाइम, कंपनी बढ़ा रही है दाम

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। होंडा जल्द ही उन कार निर्माता कंपनियों की लिस्ट में शामिल होने वाली है जिन्होंने हाल ही में अपनी कारों की कीमतों में बढ़ोतरी की है। बजट 2018 में भारत सरकार ने कस्टम ड्यूटी बढ़ाने का फैसला लिया है और परिणामस्वरूप कंपनियां ने भारत में अपने वाहनों की कीमतों में इजाफा करना शुरू कर दिया है। होंडा की कोई भी कार पूरी तरह भारत में नहीं बनाई जाती, ऐसे में कंपनी की पूरी कार रेन्ज की कीमतें बढ़ना तय है। जहां कंपनी अब भी यह तय करने में लगी है कि ग्राहकों पर बढ़ी हुई कस्टम ड्यूटी का कितना भार दिया जाए, वहीं हमारा मानना है कि होंडा अपनी कारों की कीमतों में 2-3 % का इजाफा करेगी। फिलहाल के लिए हमें बताया गया है कि होंडा कारों की कीमतों में अगले कुछ हफ्तों में बढ़ोतरी करेगी।

 

Image result for honda jazz

 

 

होंडा फिलहाल इंडिया में अपनी कारों के 8 मॉडल्स बेच रही है जिसमें होंडा ब्रिओ, जैज, अमेज, WR-V, सिटी, CR-V और बीआर-वी के साथ अकॉर्ड हाईब्रिड शामिल हैं। होंडा अकॉर्ड हाईब्रिड (CBU यूनिट) को छोड़कर होंडा CR-V ऐसी कार है जो भारत में पूरी तरह आयात की जाती है, इसके अलावा होंडा की बाकी कारें भारत में असेंबल और मैन्युफैक्चर की जाती हैं। बजट 2018 में ऑटो पार्ट्स, एक्सेसरीज और सीकेडी कंपोनेंट पर 5 से 10 % कस्टम ड्यूटी बढाई गई है और इसके साथ ही 10 % सोशल वेल्फेयर चार्ज भी जोड़ा गया है। ऐसे में हमारा अनुमान है कि होंडा कार्स की कीमतें 2-3 % तक बढ़ेंगी।
 

Image result for honda wrv

 

कंप्लीटली बिल्ट यूनिट या CBU मॉडल्स पर कस्टम ड्यूटी को 5 % बढ़ाया गया है जिससे होंडा अकॉर्ड हाईब्रिड की कीमतों में इजाफा तय है क्योंकि यह कार भारत में पूरी तरह इंपोर्ट की जाती है। होंडा का कहना है कि कारों के इंपोर्टेड पुर्जोें पर बढ़ी हुई कस्टम ड्यूटी अभी से प्रभाव में आने लगी है, ऐसे में कंपनी अपनी कारों की कीमतें जल्द से जल्द बढ़ाएगी। बता दें कि फिलहाल बाजार में होंडा के जो वाहन बेचे जा रहे हैं उनकी कीमतों में कोई भी बदलाव नहीं किया जाएगा लेकिन सिर्फ तबतक, जबतक कंपनी इन कारों की कीमतों में इजाफे का आधिकारिक बयान जारी नहीं करती। कहने का मतलब ये है कि अगर आप होंडा की कोई कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो खरीदी का इससे बेहतर समय नहीं मिलेगा।

 

Image result for honda Accord Hybrid.

Created On :   1 March 2018 10:42 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story