Honda ने शोकेस किया इलैक्ट्रिक स्कूटर में इस्तेमाल होने वाला बैटरी पैक

Honda Reveals Standard Battery Packs For Electric Scooter .
Honda ने शोकेस किया इलैक्ट्रिक स्कूटर में इस्तेमाल होने वाला बैटरी पैक
Honda ने शोकेस किया इलैक्ट्रिक स्कूटर में इस्तेमाल होने वाला बैटरी पैक

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सपनों के शहर लास वेगस में चल रहे कन्ज़्यूमर इलैक्ट्रॉनिक्स शो (CES) में  Honda ने अपना इलैक्ट्रिक स्कूटर पेश किया। इसके साथ ही टू-व्हीलर रेंज केलिए अलग से फिट होने वाली दो बैटरी पैक को भी कंपनी ने शोकेस किया।  होंडा ने इस स्कूटर से पिछले साल अक्टूबर में पर्दा हटाया था जिसकी सीट के नीचे अलग से फिट हो जाने वाली 2 बैटरी लगाई गई है। अब होंडा ने इस बैटरी पैक को भी शोकेस किया है जिसे होंडा ने ‘मोबाइल पावर पैक’ नाम दिया है। इस बैटरी को स्कूटर से निकालकर दूसरी इलैक्ट्रिॉनिक डिवाइस में भी इस्तेमाल किया जा सकता है। होंडा ने कई और डिवाइस भी पेश किए हैं जो इसी बैटरी पैक से चलाई जाने वाली हैं। सभी वाहनों में कंपनी ने इसी बैटरी को अलग-अलग मात्रा में लगाया है जिससे ये वाहन अलग-अलग पावर वाले हैं।

 

Image result for Honda Reveals Standard Battery Packs For Electric Scooter

 

होंडा ने इस बैटरी पैक को ऐसे बनाया है जिससे ये किसी पोर्टेबल पावर सप्लाई के काम भी आ सके और कंपनी ने इसीलिए इसे मोबाइल पावर पैक चार्ज और सप्लाई पोर्टेबल कॉन्सेप्ट नाम दिया गया है। होंडा यहीं नहीं रुकी और इस इलैक्ट्रॉनिक्स शो में कंपनी ने एक नया आईडिया भी साझा किया है जिसे मोबाइल पावर पैक एक्सचेंजर कॉन्सेप्ट कहा गया है। इसके अनुसार पूरी तरह से चार्ज बैटरी पैक को वेंडिंग मशीन द्वारा बेचा जाएगा और अगर आप बैटरी से चलने वाली स्कूटर या इलैक्ट्रिक बाइक चलाते हैं तो सिर्फ अपना क्रेडिट/डेबिट कार्ड इस्तेमाल करके इसे खरीद सकते हैं या किराए पर ले सकते हैं।

 

Image result for Honda Reveals Standard Battery Packs For Electric Scooter

 

वैसे, होंडा का बैटरी पैक है तो काम की चीज, लेकिन इसके साथ एक समस्या भी जुड़ी हुई है। ये बैटरी पैक सिर्फ होंडा की इलैक्ट्रिक बाइक्स और कंपनी के ही बाकी वाहनों में काम करेगा। किसी दूसरी कंपनी के वाहन में इसे इस्तेमाल नहीं किया जा सकता। साथ ही कंपनी की वेंडिंग मशीन से बैटरी किराए पर देने की नीति में भी कुछ दम दिखाई नहीं दे रहा। भारत में इस तरह की वेंडिंग मशीन का आर्किटैक्चर काफी परेशानी में डालने वाली बात है और इसे सिर्फ स्थापित करने में ही कई सालों का वक्त लग जाएगा। इस सबसे पहले इस कॉन्सेप्ट को प्रोडक्शन मॉडल में बदलने की जरूरत है। इलैक्ट्रिक वाहनों के आने वाले समय के हिसाब से ये काफी बेहतर आईडिया समझ में आ रहा है जिसपर होंडा ने काफी इन्वेस्टमेंट भी किया है। 

 

Created On :   17 Jan 2018 10:08 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story