इंडोनेशिया मोटर शो में पेश हुई Honda Small RS Concept
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। होंडा ने इंडोनेशिया में चल रहे 2018 इंटरनेशनल मोटर शो में अपनी बिल्कुल नई छोटी आरएस कॉन्सेप्ट से पर्दा हटा लिया है। अगर इस कार को देखकर आप किसी और कार की कल्पना कर रहे हैं तो आप सही हैं क्योंकि कंपनी ने इस कार को होंडा ब्रिओ जैसा दिखाई देने वाला बनाया है। यह कार कई सारे एशियाई बाजारों में बेची जाएगी और पहली जनरेशन अमेज को भी ब्रिओ के प्लैटफॉर्म पर ही बनाया था। होंडा ने इस छोटे आकार के आरएस कॉन्सेप्ट को स्पोर्टी कार बनाया है जिससे शहरी सड़कों पर बेहतर प्रदर्शन के लिए कार में बहुत सारे पुर्जे लगाए गए हैं। इन पुर्जों में अगला स्पोर्टी बंपर, साइड स्कर्ट्स, बंपर पर एलईडी स्ट्रिप्स शामिल हैं जो इसे वाकई एक स्पोर्ट्स कार का लुक देते हैं।
होंडा ने छोटी आरएस कॉन्सेप्ट में बड़े आकार का रूफ स्पॉइलर, बड़े अलॉय व्हील्स और पिछले हिस्से में फॉक्स डिफ्यूजर दिया गया है। इसके साथ ही कार के अगले हिस्से में लगी ग्रिल कुछ होंडा मोबिलियो फेसलिफ्ट जैसी है जो पिछले साल इंडोनेशिया में लॉन्च की गई थी। बता दें कि जो कार शोकेस की गई है उसमें कुछ हिस्सों के अलावा अधिकतर पुर्जे प्रोडक्शन मॉडल वाले हैं। कार के केबिन के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिल पाई है, हालांकि हमें लगता है कंपनी इस कार में टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और एप्पल कार प्ले के साथ एंड्रॉइड ऑटो जैसे फीचर्स मुहैया कराएगी। फिलहाल होंडा ने कार की लंबाई-चौड़ाई की जानकारी भी मुहैया नहीं कराई है।
इंडोनेशिया में लॉन्च होने वाली कार भी भारत में बिक रही होंडा ब्रिओ जैसी ही होगी। इस कार में 1.2-लीटर का वीटेक 4-सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया जाएगा जो 88 bhp पावर और 109 Nm पीक टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है। होंडा ने कार को 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स से लैस किया है और माना जा रहा है कि कंपनी कार के साथ और भी बेहतर पावर वाला अपडेटेड इंजन दे सकती है। भले ही भारत में इस कार को बहुत ज्यादा पसंद नहीं किया जाता हो, लेकिन बाकी एशियाई देशों में ये काफी बिकती है। इससे लगता है कि होंडा ब्रिओ की दूसरी जनरेशन भारत में लॉन्च नहीं करेगी, लेकिन कंपनी भारत में पिछली जनरेशन ब्रिओ को बेचती रहेगी।
Created On :   21 April 2018 10:36 AM IST