Honda ने पेश की Urban EV कॉन्सेप्ट, 2019 में आएगा प्रोडक्शन मॉडल!

Honda To Open Order Books For Production Version Of The Urban EV Concept
Honda ने पेश की Urban EV कॉन्सेप्ट, 2019 में आएगा प्रोडक्शन मॉडल!
Honda ने पेश की Urban EV कॉन्सेप्ट, 2019 में आएगा प्रोडक्शन मॉडल!

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जेनेवा मोटर शो 2018 में कॉन्सेप्ट कारों की भरमार है और हर कंपनी इलेक्ट्रिक वाहनों की ओर अपना रूख कर चुकी है। होंडा ने भी इस मोटर शो में अर्बन EV कॉन्सेप्ट शोकेस की है जो कंपनी ने 2017 फ्रैंकफर्ट मोटर शो में भी शोकेस की थी। छोटे आकार की इस फंकी हैचबैक को कंपनी ने रेट्रो स्टाइल में बनाया है और यह 19070-80 के दशक की हैचबैक कारों से प्रभावित है। होंडा ने कहा है कि इस कॉन्सेप्ट को बहुत समय बाद लॉन्च करने जैसा नहीं बनाया गया है और इसका प्रोडक्शन वर्जन जल्द आपके सामने होगा। अनुमान है कि होंडा अर्बन EV कॉन्सेप्ट का प्रोडक्शन वर्जन लगभग कॉन्सेप्ट जैसा ही होगा और इसके यूरोप में 2019 में किसी भी वक्त लॉन्च होने की उम्मीद है। 

 

 

होंडा ने जेनेवा मोटर शो 2018 में अर्बन EV कॉन्सेप्ट के प्रोडक्शन वर्जन की बुकिंग 2019 की शुरुआत में ओपन करने की बात भी कही। जेनेवा मोटर शो में हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में होंडा मोटर यूरोप के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट फिलिप रॉस ने इस खबर की पुष्टि की है। फिलिप ने बताया कि, “इस शानदार कार के प्रोडक्शन वर्जन को 2019 के अंत तक यूरोप में पेश किया जाएगा। होंडा अर्बन EV कॉन्सेप्ट के सकारात्मक परिणाम को देखते हुए कंपनी 2019 की शुरुआत में इसकी प्री-बुकिंग भी शुरू कर दी जाएगी।” इसकी ग्रिल पर एक छोटी स्क्रीन दी गई है जो संदेश के साथ ही कार की बैटरी की भी जानकारी देगा।

 

Related image

 

होंडा अर्बन EV कॉन्सेप्ट के केबिन को भी रेट्रो थीम पर बनाया गया है लेकिन इसका लेआउट बहुत ज्यादा एडवांस किस्म का बनाया है। इसके डैशबोर्ड पर बड़े आकार का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम लगाया गया है और लगता है कि कार के डोर पैड पर डिस्प्ले होगा। इसका रियर व्यू मिरर रियल-टाइम कैमरा इमेजरी सपोर्ट करने वाला है। फिलहाल होंडा ने इस कार के पावर की कोई भी जानकारी मुहैया नहीं कराई है लेकिन हमारा मानना है कि यह EV प्लैटफॉर्म पर बनी कंपनी की इलेक्ट्रिक वर्जन हैचबैक होगी। इसमें हल्के वजन वाली उच्च क्षमता बैटरी पैक लगाया जा सकता है जिसमें हीट मैनेजमेंट सिस्टम लैस होगा। 

 

Related image

 

 

Created On :   10 March 2018 10:14 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story