Honda ने शुरू किया नई Monkey 125 का प्रोडक्शन, पर......
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। HONDA ने साफ कर दिया है कि कंपनी ने मंकी बाइक को एक बार फिर बनाना शुरू कर दिया है। होंडा ने आखिरकार यह पुष्टि कर दी है कि कंपनी मंकी बाइक का उत्पादन दोबारा शुरू कर चुकी है। कंपनी ने इसे पहली बार 2017 टोक्यो मोटर शो में शोकेस किया था। मांग में कमी की वजह से बिक्री में गिरावट आने और नए एमिशन नॉर्म्स पर खरा नहीं उतरने की वजह से कंपनी ने बाइक को पिछले साल बंद कर दिया था। नई मंकी बाइक को पिछले मॉडल के समान प्लैटफॉर्म पर बनाया गया है और इस बाइक में ग्रोम या MSX 125 इंजन लगाया जाएगा। इस बार बाइक में एकदम नया 125cc का सिंगल-सिलेंडर एयर-कूल्ड इंजन लगाया जाएगा। ये इंजन 7000 rpm पर 9.3 bhp पावर और 5250 rpm पर 11 Nm पीक टॉर्क जनरेट करने की ताकत रखता है। बाइक में लगा इंजन फ्यूल इंजेक्शन तकनीक से लैस है और इसका कुल वजन 107 किग्रा के साथ 5.6-लीटर का फ्यूल टैंक है।
कंपनी ने नई बाइक में अपसाइड डाउन फोर्क्स, 12-इंच के टायर्स, दोनों व्हील्स में डिस्क ब्रेक्स और अगले टायर पर काम करने वाला एंटीलॉक ब्रेकिंग सिस्टम लगाया है। अगर आप अपनी मंकी बाइक को अगले पहिए पर खड़ा करना चाहते हैं तो ये काफी कठिन होगा। इसके अलावा बाइक में फुल LED लाइटिंग और गोला इंस्ट्रुमेंट कंसोल दिया गया है जो पूरी तरह से डिजिटल है। वर्ल्ड वाइ़ड लेवल पर कंपनी इस बाइक को तीन कलर्स - बनाना येल्लो, पर्ल नेबुला रैड और पर्ल शाइनिंग ब्लैक में पेश करने वाली है। कंपनी का दावा है कि नई मंकी 67.1 किमी/लीटर का माइलेज देगी।
जापान में कंपनी ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर पहले ही इस बाइक के डिस्प्ले कर दिया है। जिसकी कीमत 3,99,600 येन यानी इंडियन करेंसी में यह कीमत 2.45 लाख रुपये हो जाती है। खास बात ये भी है कि होंडा नई मंकी 125 को स्क्रैंबलर के साथ कैफे रेसर वेरिएंट में भी लॉन्च करेगी। अगर कंपनी इस बाइक को इंडिया में लॉन्च करेगी तो सबसे ज्यादा खुशी की बात होगी, लेकिन अनुमान है कि कंपनी इस बाइक को इंडिया में लॉन्च नहीं करने वाली।
Created On :   25 April 2018 9:22 AM IST