बर्फीले रास्तों में जरूरी नहीं फोर व्हील ड्राइव SUV, खुद देखिये…

How to effectively drive in snow with regular 4X2 hatchback.
बर्फीले रास्तों में जरूरी नहीं फोर व्हील ड्राइव SUV, खुद देखिये…
बर्फीले रास्तों में जरूरी नहीं फोर व्हील ड्राइव SUV, खुद देखिये…

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। इंडिया के नॉर्थ के कई हिस्सों में कुछ खतरनाक रोड्स हैं जो एक सुन्दर मंजिल तक पहुँचते हैं। लेकिन, अधिकांश लोग इनसे दूर ही रहते हैं क्योंकि उन्हें लगता है की सिर्फ एक 4X4 गाड़ी ही उन्हें बर्फ और खराब रास्तों के पार ले जा सकती है। एक कार में उतनी ही काबिलियत होती है जितना काबिल उसका ड्राईवर हो। कोई भी गाड़ी, भले ही वो 4X4 हो या एक आम 4X2 hatchback बिना किसी दिक्कत के बर्फ पर चल सकती है। पेश हैं ऐसे 5 उदाहरण जो आपको ये साबित करके दिखाते हैं।

 

Maruti Alto

 

लॉन्च होने के बाद से ही Alto मार्केट में सबसे पॉपुलर गाड़ियों में से एक रही है। Maruti की सबसे किफायती गाड़ी हर महीने बड़ी संख्या में बिकती है और पहाड़ी इलाकों में आपको कई Alto मिल जाएंगी।

 

 

यहां दिखाई गई ऑल्टो दिल्ली से भारत के आखिरी गांव चितकूल तक जा पहुंची थी। इस कार को भारी बर्फ में चलाया गया है और यहां की फोटोज इस बात को साबित करते हैं की फ्रंट-व्हील ड्राइव वाली Alto बर्फ में अच्छा परफॉर्म करती है। 

 

Volkswagen Polo

 

 

ये Volkswagen Polo GT का TSI वैरिएंट है। ये फोटो इस बात का सबूत है की 4X2 ऑटोमेटिक गाड़ियां भी बर्फीली रोड्स पर बिना फंसे हुए आराम से चल सकती हैं। Volkswagen Polo GT TSI में टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन और 7-स्पीड ड्यूल क्लच DSG ट्रांसमिशन है।

Polo का कोई भी ऑफ-रोड मॉडल उपलब्ध नहीं है जिसका मतलब ये है की ड्राईवर को फिसलन वाली सतह पर भी गाड़ी को सुरक्षित ढंग से चलाने के लिए सिर्फ ब्रेक और एक्सीलिरेटर पेडल पर निर्भर रहना पड़ता है। Polo GT TSI में ड्राईवर गियर को मैन्युअली चुन सकता है जिससे बेहतर कंट्रोल मिलता है।

 

Chevrolet Beat

31 दिसंबर 2017 ये वो दिन था जब Chevrolet ने ऐलान किया कि अब वो इंडिया में अपनी कोई भी गाड़ी नहीं बेचेगी। लेकिन एक वक्त था जब Chevrolet ने मार्केट में कई गाड़ियां उतारी थीं। उनमें से एक थी Beat। यहां तस्वीरे में जो कार आपने देखी वो Beat का एक डीजल वैरिएंट है। जिसका मतलब ये है इसके लो RPM वाले इंजन में भी ठीक-ठाक मात्रा में टॉर्क है। तभी तो ये कार लेह के रास्तों से गुजर सकी। ये फोटो लेह तक जाने वाली मनाली-सरचू हाईवे पर ली गयी है।

फ्रंट-हेवी होने के बावजूद Beat फिसलन वाली सड़कों पर बखूबी चलती है। इस फोटो में किसी प्रकार के स्नो-चैन का इस्तेमाल नहीं किया गया है और सड़क बर्फ से ढकी है।

 

Tata Nano

 

Tata Nano अपने किफायती प्राइस टैग के लिए जानी जाती है। ये छोटी सी गाड़ी काफी काबिल है लेकिन चूंकि इसका इंजन पीछे की ओर है, इसे फिसलन वाली सतह पर चलाना थोड़ा मुश्किल साबित होता है। हालांकि, ये फोटोज साबित करते हैं कि यदि  सही इंसान स्टीयरिंग संभाल रहा है तो फिसलन वाली सतह पर भी Nano काफी असरदार साबित हो सकती है।

 

बर्फ में अच्छे से गाड़ी कैसे चलायें?

 

Related image

 

1. हमेशा याद रखें, पुराने बर्फ के मुकाबले ताजा बर्फ पर ड्राइविंग ज्यादा आसान होती है, पुरानी बर्फ जम जाती है और उसपर टायर्स की सही ग्रिप नहीं बनती और पहिए फिसलने लगते हैं।

2. एक्सीलिरेटर और ब्रेक को आराम से इस्तेमाल करें। बर्फ पर कभी भी अचानक से ब्रेक या एक्सीलिरेट ना करें।

3. स्टीयरिंग व्हील को भी आराम से इस्तेमाल करें, उसे अचानक से मोड़ने पर आप कार पर कंट्रोल खो सकते हैं। 

4. पहाड़ी से नीचे उतारते वक्त हमेशा इंजन ब्रेकिंग का इस्तेमाल करें, इससे आपको पहियों पर बेहतर कंट्रोल मिलेगा।

5. अगर तेज बर्फबारी हो रही है, तो गाड़ी खड़ी कर के थोडा इंतजार करना हमेशा अच्छा होता है।

6. बर्फीले इलाकों में जाने से पहले अपने पास हमेशा खाने-पीने की जीचें लेकर निकलें। आप बर्फ में फंस सकते हैं और मदद के पहुंचने में समय लग सकता है।

Created On :   11 March 2018 11:41 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story