TIPS : इन तरीकों को अपनाकर बढ़ाया जा सकता है कार का माइलेज
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अधिकतर लोग यह जानना चाहते हैं कि अपनी कार से ज्यादा से ज्यादा माइलेज कैसे पाया जा सकता है। इसके लिए ना तो कार बदलने की जरूरत है और ना ही बहुत ज्यादा मेंटेनेंस की जरूरत है। यहां हम आपको ऐसे ही कुछ टिप्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिनके जरिए आप फ्यूल बचा सकते हैं।
Maintain Speed
कहा जाता है कि 40 की स्पीड पर गाड़ी चलाने से बेस्ट एवरेज मिलता है। हालांकि ऐसा कोई भी कर नहीं पाता। आप जिस भी स्पीड पर गाड़ी चलाएं, बस उस स्पीड को मेंटेन करके रखें। 50-60 या उससे ऊपर जाएं तो टॉप गियर में ही चलाएं। गाड़ी में अनावश्यक ब्रेक ना लगाएं और ना ही अनावश्यक रेस बढ़ाएं।
AC और खिड़कियां
लोग कहते हैं कि कार में AC चलाने से एवरेज कम होता है। इससे फर्क जरूर पड़ता है, लेकिन बहुत ज्यादा नहीं। अगर हम AC बंद कर देते हैं तो खिड़कियां खोलनी पड़ती है, इससे कार में हवा घुसती है और कार का वजन भी बढ़ जाता है। इसलिए अगर AC बंद किया है तो शीशे भी बंद रखे जाएं तभी फायदा होगा।
Tyre Pressure
कहा जाता है कि कार के टायर में जितना ज्यादा प्रेशर होगा उतना ज्यादा एवरेज। हालांकि यह हमारी सुरक्षा के लिए खतरनाक है। ब्रेक लगाने पर कार जल्दी नहीं रुक पाएगी। इसलिए कार में सही टायर प्रेशर होना जरूरी है।
FUEL
कार में फ्यूल ज्यादा रखना है या कम, इससे ज्यादा फर्क नहीं पड़ता। हालांकि फ्यूल की क्वालिटी गाड़ी के एवरेज पर असर जरूर डालती है। हमेशा अच्छे पेट्रोल पंप से ही तेल डलाएं।
मेंटेनेंस
सबसे आखिरी टिप है कार की देखरेख। आपको ध्यान रखना होगा कि कार के इंजन से ज्यादा आवाज ना आती हो। कार के इंजन से ज्यादा धुंआ भी ना निकलता हो। गाड़ी तभी अच्छा एवरेज देगी जब आप अच्छे से मेंटेनेंस रखेंगे और अच्छे से ड्राइव करेंगे।
Created On :   4 March 2018 10:55 AM IST