महज 50 रुपये के खर्चे में 100 किमी चलेगी ये मेड इन इंडिया कार

Hriman Motors To Exhibit Electric Car With 200Km Range And Infinite Battery.
महज 50 रुपये के खर्चे में 100 किमी चलेगी ये मेड इन इंडिया कार
महज 50 रुपये के खर्चे में 100 किमी चलेगी ये मेड इन इंडिया कार

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली की स्टार्टअप कंपनी रिमान मोटर्स एलएलपी एक टू-सीटर इलैक्ट्रिक कार पर काम कर रही है। खास बात ये है कि इस कार की बैटरी को कभी बदलने की जरूरत नहीं पड़ती और आरटी90 नाम की इस कार में 4जी कनैक्टेड आईओटी प्लैटफॉर्म दिया गया है। कंपनी की यह कार एक बार फुल चार्ज करने पर 200 किलोमीटर तक चलाई जा सकती है। डायरेक्ट करंट से चार्ज करने पर 10 मिनट में कार की बैटरी फुल चार्ज हो जाती है, वहीं अल्टरनेटिव करंट इस्तेमाल करने पर इसे फुल चार्ज होने में 1-2 घंटे का समय लगता है।
 

Related image

 

फिलहाल कंपनी इस कार को सड़कों पर टेस्ट कर रही है और हमारा मानना है कि इस कार को 2018 के मध्य तक लॉन्च किया जाएगा। यह कार फायदे का सौदा हो सकती है क्योंकि इसपर होने वाला खर्च सिर्फ 50 पैसा/किमी है। अगर आप इस कार पर मालिकाना हक चाहते हैं तो आपको 6-8 रुपए/किमी देना होगा और यह बिना किसी हिडन चार्ज और ज़ीरो डाउन पेमेंट के साथ होगा। अच्छे क्रेडिट स्कोर वाले लोग इस कार को अपना क्रेडिट कार्ड स्वाइप कराके सिर्फ 600 में घर लेकर जा सकते हैं और आईओटी से लैस इस कार की रोजाना कीमत चुका सकते हैं। इस कार को 4जी कनैक्टिविटी दी गई है जिससे कार को ट्रैक और मैनेज किया जा सकता है।
 

आने वाले 2 साल में कंपनी अपने 3 प्रोडक्ट - टू-सीटर इलैक्ट्रिक कार, 6-सीटर इलैक्ट्रिक सिटी ट्रांसपोर्ट बस और 4-सीटर इलैक्ट्रिक कार के साथ बाजार में उतरेगी। इस बारे में रिमान मोटर्स के फाउंडर कैप्टन युवराज कपूर ने कहा कि, “हमारा मकसद एक सुरक्षित कार बनाना है जिसमें बाजार में उपलब्ध सभी तकनीकों का इस्तेमाल किया जाएगा।” जहां भारत सरकार इलैक्ट्रिक वाहनों पर जोर देने में कोई कसर बाकी नहीं छोड़ रही, वहीं बाज़ार में ऐसे मेक इन इंडिया स्टार्टअप को कितना सराहा जाएगा ये आने वाला समय बताएगा।
 

Created On :   8 Jan 2018 10:58 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story