रितिक रोशन ने खरीदी नई Aston Martin Rapide S, जानें कीमत और खूबियां
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। धीरे-धीरे ही सही एस्टन मार्टिन बॉलीवुड सेलेब्रिटीज की पसंदीदा कार बनती जा रही है। इंडिया में रणवीर सिंह के बाद रितिक रोशन ने भी एक Aston Martin Rapide S खरीदी है। उन्हें हाल ही में इस कार में अपने बच्चों के साथ देखा गया था। इंडिया के मार्केट आधिकारिक रूप से केवल Rapide S ही उपलब्ध है और इसकी कीमत 3.9 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) दिल्ली है।
रितिक ने डार्क इंटीरियर्स वाली सिल्वर रंग की Rapide खरीदी है। इस एक्सोटिक 4-डोर ब्रिटिश स्पोर्ट्स कार को इसके शानदार इंटीरियर के लिए जाना जाता है। Rapide इंडिया की बेस्ट-सेलिंग Aston Martin है और शौकीन लोगों के बीच काफी फेमस भी है। इस कार में 6.0-लीटर AM29 V12 पेट्रोल इंजन लगा है जो अधिकतम 552 बीएचपी का पावर और 620 एनएम टॉर्क उत्पन्न करता है। यहां ट्रांसमिशन का काम ZF से लिया गया 8-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स संभालता है। अभी के जेनरेशन वाली Rapide S अब तक की सबसे पावरफुल Rapide है। ये कार 0-100 किमी/घंटे मात्र 4.2 सेकेंड में पहुंच जाती है और ये 327 किमी/घंटे की जबरदस्त टॉप-स्पीड का आंकड़ा भी छू सकती है।
ये पहली बार है की रितिक को इस नयी गाड़ी के साथ देखा गया है। Aston Martin अपने Rapide S के लिए ढेर सारे कस्टमाईजेशन ऑप्शन्स ऑफर करती है जिसमें लेदर के रंग से लेकर उसके स्टिचिंग का तरीका भी शामिल है। इसके ऑप्शनल एक्स्ट्रास की बात करें तो इसमें रियर सीट के लिए 1000 वाट Bang Olufsen ऑडियो सिस्टम वाला एंटरटेनमेंट सिस्टम भी शामिल है।
Rapide S की राइड क्वालिटी काफी स्मूथ है और फ्रंट और रियर सस्पेंशन इंडिपेंडेंट डबल विशबोनस हैंडल करते हैं। इसमें Active Damping System भी मौजूद है। ब्रेकिंग का काम चारों चक्कों पर ड्यूल कास्ट डिस्क ब्रेक संभालते हैं। इस 4-डोर स्पोर्ट्स कार के स्टैंडर्ड फीचर्स में 3-स्टेज Dynamic Stability Control (DSC), ABS, ब्रेक असिस्ट, टॉर्क कंट्रोल, EBD और एयरबैग्स शामिल हैं।
रितिक के पास लग्जरी कारों की एक पूरी रेंज है जिसमें Rolls Royce Ghost, Porsche Cayenne Turbo S, Range Rover Vogue, Maybach और एक S-Class भी शामिल है।
Created On :   15 April 2018 8:21 AM IST