अक्टूबर में सामने आएगा हुंडई की AH2 का असल नाम, जानें कार में क्या होगा खास
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। हुंडई जल्द ही इंडिया में अपनी एंट्री लेवल कार को लॉन्च करने वाली है। छोटे आकार की इस हैचबैक का लंबे समय से इंतजार किया जा रहा है। अब तक इस कार का आधिकारिक नाम सामने नहीं आया है। हुंडई ने इस कार के अधिकारिक नाम की घोषणा की तारीख डिसाइड कर ली है, इंडिया में इस नई जनरेशन सेंट्रो या AH2 का आधिकारिक नाम अक्टूबर 2018 की शुरुआत में साझा करेगी। इससे पहले कई बार ये कार टेस्टिंग के दौरान दिखाई दे चुकी है। स्पाय शॉट्स में कार के एक्सटीरियर के साथ कार के केबिन भी देखी जा चुकी है। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि कंपनी इस नई कार को इस साल के अंत तक तक या यूं कहा जाए त्योहारों के सीजन में लॉन्च कर सकती है। नई जनरेशन वाली हुंडई सेंट्रो में डुअल-टोन बीजे और ब्लैक केबिन दिया गया है और इस कलर से मिलती अपहोल्स्ट्री भी कार में लगाई गई है।
हुंडई की नई एंट्री लेवल कार के डिजाइन की बात करें तो कंपनी ने इसे टॉल बॉय डिजाइन लैंग्वेज पर बनाया है। कार को ज्यादा से ज्यादा आरामदायक बनाने के लिए इसके केबिन में पर्याप्त जगह दी गई है। न्यू जनरेशन सेंट्रो पहले से ज्यादा चौड़ी है और इसकी बनावट काफी शार्प है। कार को और भी आकर्षक बनाने के लिए कंपनी कार के अगले हिस्से में कास्केडिंग ग्रिल और बड़े हैडलैंप्स का इस्तेमाल करने वाली है। कहा जा रहा है कि कंपनी इस कार में 1 लीटर वाले तीन सिलेंडर इंजन के साथ ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन भी दे सकती है।
हुंडई ने नई जनरेशन सेंट्रो को ऑडियो कंट्रोल वाली 3-स्पोक स्टीयरिंग व्हील दी है जो इसकी मिलती जुलती कार हुंडई ग्रैंड आई10 में दी गई है। कार में ट्विन पॉड इंस्ट्रुमेंट कंसोल लगाया गया है जो LED यूनिट से लैस हो सकता है। कार की अगली विंडो पावर विंडो होंगी और इसका डोरलॉक ब्रश्ड सिल्वर का बना होगा। बिल्कुल नई हुंडई सेंट्रो में डैशबोर्ड की तरफ लगा गियर लीवर होगा। कार के और फीचर्स में इलैक्ट्रिक ओवीआरएम और अडजस्ट होने वाले हेडरेस्ट के साथ कार के टेस्ट मॉडल में स्टील व्हील्स देखा जाना शामिल है। खबरें तो ये भी है कि कंपनी इस कार में टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी दे सकती है। इंडिया में इस कार का मुकाबला वैगन आर, रेनॉ क्विड और टाटा टिआगो जैसी कारों से होने वाला है।
Created On :   29 July 2018 9:42 AM IST