अब डुंडई की कारें भी होंगी महंगी, नये साल में कीमतों में 2 % की बढ़ोतरी
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। इंडिया में 1 जनवरी 2018 से लगभग सभी कार कंपनियां अपनी कारों की कीमतों में बढ़ोतरी की घोषणा कर चुकी हैं। इसी कड़ी में लेटेस्ट कंपनी है हुंडई जिसने अपनी कारों की कीमत में इजाफे का ऐलान किया है। 1 जनवरी 2018 से हुंडई की कार खरीदना आपके लिए महंगा होने वाला है। साउथ कोरिया की ये कार कंपनी अपनी कारों के दाम 2 प्रतिशत तक बढ़ाने वाली है जो कार के मॉडल के हिसाब से बढ़ेगी। गौरतलब है कि भारत में कारें बेचने वाली टाटा, टोयोटा, फोक्सवेगन, मारुति सुज़ुकी और महिंद्रा जैसी लगभग सभी कंपनियों ने पहले ही बता दिया है कि 1 जनवरी 2018 से कारों की कीमतों में इजाफा किया जाने वाला है।
कार की कीमतों में बढ़ोतरी को लेकर डुंडई मोटर्स इंडिया लिमिटेड की सेल्स और मार्केटिंग डायरेक्टर राकेश श्रीवास्तव ने बताया कि, “बाकी कार कंपनियों की तरह भारत में लागल मूल्य बढ़ जानें और कई सारे आर्थिक कारणों से कंपनी कारों के दाम बढ़ाने वाली है। लंबे समय ये हुंडई बढ़े हुए दामों को वहन कर रही थी जिससे ग्राहकों की जेब पर भार न पड़े, लेकिन अब यह मुमकिन नहीं और 1 जनवरी से हुंडई की सभी कारों की कीमतें 2 प्रतिशत तक बढ़ाना कंपनी की मजबूरी बन गया है।”
हुंडई ने हाल ही में नई-जनरेशन वर्ना लॉन्च की है जिसे भारत में बहुत पसंद किया जा रहा है। कंपनी की ये कार फीचर्स के मामले में शानदार है और आरामदायक ड्राइव और कीमत के मामले में भी बाकी कारों से तगड़ा मुकाबला कर रही है। भारत में ह्यूंदैई वर्ना को अबतक 30,000 से ज्यादा बुकिंग मिल चुकी हैं और कंपनी ने इस कार को काफी ज्यादा मात्रा में मिडिल ईस्ट के देशों में भी निर्यात किया है। आने वाले समय में कंपनी इस कार की 10,501 यूनिट विदेशों में निर्यात करने वाली है जो कोई मामूली आंकड़ा नहीं है।
Created On :   22 Dec 2017 10:33 AM IST