ऑटो: Hyundai Aura भारत में लॉन्च, शुरुआती कीमत 5,79,900 रुपए
- Hyundai Aura 6 कलर विकल्प के साथ उपलब्ध होगी
- दो वेरिएंट पेट्रोल और डीजल में लॉन्च में लॉन्च हुई Aura
- सीएनजी वेरिएंट में भी उपलब्ध होगी नई Hyundai Aura
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। Hyundai (ह्यूंदई) ने अपनी नई सब्कॉम्पैक्ट सिडान Aura (ऑरा) को आज भारत में लॉन्च कर दिया है। इस कार को कंपनी ने दो वेरिएंट पेट्रोल और डीजल में लॉन्च किया है। Aura 6 कलर विकल्प फियरी रेड, पोलर वाइट, ताइफून सिल्वर, टाइटन ग्रे, अल्फा ब्लू और विनटेज ब्राउन के साथ उपलब्ध होगी। इसकी शुरुआती कीमत 5,79,900 रुपए है।
Aura का लुक्स हैचबैक कार Nios से प्रेरित है। इसमें कैस्केडिंग फ्रंट ग्रिल के साथ प्रोजेक्टर हेडलैंप्स और फॉग लाइट्स, ट्विन बूमरेंग LED DRLs दिए गए हैं। इस कार के रियर में ‘Z’ शेप एलईडी टेल लैम्पस मिलता है। इस कार में 15 इंच के डायमंड-कट अलॉय व्हील्स दिए गए हैं।
इंटीरियर और फीचर्स
Hyundai Aura में बेस्ट इन क्लास इंटीरियर स्पेस और लेगरूम मिलता है। इसका डैशबोर्ड सिल्वर की जगह डार्क ब्राउन कलर का दिया गया है। इसमें 8.0 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है, जो कि ऐंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले को सपोर्ट करता है।
इसके अलावा 5.3-इंच डिजिटल स्पीडोमीटर और मल्टी-इन्फोटेनमेंट डिस्प्ले, वायरलेस चार्जिंग, प्रीमियम साउंड सिस्टम और रियर सेंटर आर्मरेस्ट जैसे फीचर्स मिलेंगे। कार के स्टेयरिंग में भी ज्यादा कंट्रोल बटन दिए गए हैं।
सुरक्षा का ध्यान रखते हुए इस कार में स्टैंडर्ड फीचर्स के रूप में ड्यूल एयरबैग्स, ABS और EBD मिलते हैं।
इंजन और पावर
Hyundai Aura को तीन इंजन विकल्प के साथ लॉन्च किया गया है। ये तीनों ही इंजन BS- 6 कम्प्लायंट हैं। इनमें 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन 83 bhp पावर जेनरेट करता है। वहीं 1 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन 100 bhp पावर देता है। जबकि इसका 1.2-लीटर डीजल इंजन 75 bhp की पावर जेनरेट करता है।
इसके 1.2-लीटर पेट्रोल और डीजल इंजन के साथ 5-स्पीड मैन्युअल और एएमटी गियरबॉक्स के विकल्प मिलेंगे। जबकि 1-लीटर वाले टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ सिर्फ 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स मिलेगा। इसके अलावा 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन फैक्ट्री-फिटेड सीएनजी के ऑप्शन के साथ भी आएगा।
इनसे कारों से है मुकाबला
Hyundai Aura का भारतीय बाजार में सीधा मुकाबला Maruti Dzire (मारुति डिजायर) और Honda Amaze (होंडा अमेज) से होगा।
Hyundai Aura को E, S, SX SX (O) वेरियंट में लॉन्च किया गया है, यहां जानिए सभी वेरिएंट की कीमत...
वेरिएंट/ इंजन |
E | S | SX |
SX (O) |
1.2 लीटर पेट्रोल इंजन (MT) |
5,79,900 रुपए | 6,55,00 रुपए | 7,29,900 रुपए |
7,85,900 रुपए |
1.2 लीटर पेट्रोल इंजन (AMT) |
7,05,800 रुपए | 8,04,800 रुपए | ||
1.2 लीटर पेट्रोल इंजन (CNG) |
7,28,900 रुपए | |||
1.2 लीटर डीजल इंजन (MT) |
7,73,800 रुपए |
9,03,800 रुपए |
||
1.2 लीटर डीजल इंजन (AMT) |
8,23,700 रुपए | 9,22,700 रुपए | ||
1.0 लीटर टर्बो इंजन (MT) |
8,54,900 रुपए |
Created On :   21 Jan 2020 3:31 PM IST