Hyundai लॉन्च करेगी i20 Active फेसलिफ्ट, कार में होंगे एडवांस फीचर्स

Hyundai i20 Active facelifted version will debut at the Auto Expo 2018.
Hyundai लॉन्च करेगी i20 Active फेसलिफ्ट, कार में होंगे एडवांस फीचर्स
Hyundai लॉन्च करेगी i20 Active फेसलिफ्ट, कार में होंगे एडवांस फीचर्स

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। ऑटो एक्सपो 2018 की उल्टी गिनती शुरू हो गई है और कार कंपनियों ने दो साल में एक बार लगने वाले इस ऑटोमोबाइल मेले में अपने वाहन शोकेस और लॉन्च करने की तैयारियां पूरी कर ली हैं। हुंडई भी ऑटो एक्सपो में बहुत से प्रोडक्ट लॉन्च और शोकेस करने वाली है। कंपनी की लॉन्च लिस्ट में शामिल है हुंडई  i20 ऐक्टिव फेसलिफ्ट। भारत में यह कार काफी ज्यादा पसंद की जाती है और बाजार के इस सैगमेंट में लगातार बढ़ते मुकाबले को देखते हुए कंपनी ने इस कार को बेहतरीन किस्म के अपडेट्स के साथ लॉन्च किया है। i20 ऐक्टिव फेसलिफ्ट को लॉन्च करने के साथ ही हुंडई बहुत से प्रोडक्ट्स को शोकेस भी करने वाली है और ऑटो एक्सपो 2018 में कंपनी का पवेलियन देखने लायक होगा।

 

Image result for hyundai i20 active facelift 2018

हुंडई इंडिया ने इस कार को फिलहाल चल रही कंपनी की डिजाइन फिलॉसफी पर बनाया है। गौरतलब है कि यह कार i20 पर आधारित है और इसे नई ट्रैपेज़ॉइडल फ्रंट ग्रिल, पतले आकार के हैडलैंप्स और हनीकॉम्ब स्टाइल दिया है। कंपनी ने नई कार में प्रोजैक्टर हैडलैंप्स के साथ ही इंटीग्रेटेड एलईडी डेटाइम रनिंग लाइट्स भी दी हैं।  नए फॉग लैंप को मिलाकर इस कार को हुंडई ने बेहतरीन लुक और स्टाइल दिया है। कार सब-4 मीटर होगी और इसकी लंबाई 3995 एमएम है, वहीं इसकी चौड़ाई 1760 एमएम है। कंपनी ने कार में 1555 एमएम का उूंचाई दी है वहीं कार का व्हीलबेस पूराने मॉडल जितना ही 2570 एमएम रखा है। ग्राउंड क्लियरेंस के मामले में ये कार काफी बेहतर है जो 190 एमएम रखा गया है।

 

Related image

 

हुंडई ने इस कार को अच्छे बाहरी बदलावों के साथ बेहतरीन इंटीरियर भी दिया है जिसे एडवांस फीचर्स से लैस किया गया है। i20 ऐक्टिव फेसलिफ्ट में बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है जो एप्पल कार प्ले और एंड्रॉइड ऑटो के साथ आता है। इन बदलवों के बाद बारी आती है कार के इंजन की, तो हमें नहीं लगता कि हुंडई इसमें कोई तकनीकी बदलाव करेगी। कंपनी कार में 1.2-लीटर कप्पा पेट्रोल इंजन दे सकती है जो 83 bhp पावर जनरेट करने की क्षमता रखता है। इसके अलावा कंपनी 1.4-लीटर डीजल इंजन भी मुहैया कराएगी जो 89 bhp पावर जनरेट करने वाला होगा। फिलहाल कंपनी इस कार के दोनों वेरिएंट को मैन्युअल गियरबॉक्स के साथ लॉन्च करेगी। 

 

Image result for hyundai i20 active facelift 2018

Created On :   4 Feb 2018 11:13 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story