Hyundai ने Lafesta से उठाया पर्दा, मिलेगी स्पोर्टबैक स्टाइल

Hyundai Lafesta Sedan Showcased At Beijing Auto Show.
Hyundai ने Lafesta से उठाया पर्दा, मिलेगी स्पोर्टबैक स्टाइल
Hyundai ने Lafesta से उठाया पर्दा, मिलेगी स्पोर्टबैक स्टाइल

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। हुंडई मोटर ने अपनी बिल्कुल नए उत्पाद से पर्दा हटा लिया है जो एक शानदार लुक और स्टाइल वाली सिडान है और इसका नाम हुंडई लाफेस्टा है। यह वाहन फिलहाल चीन के बाजार के लिए ही बनाया जाएगा और वहां के जवान ग्राहकों को टार्गेट करके ये कार डिजाइन की गई है। इटेलियन भाषा में लाफेस्टा का मतलब होता है त्योहार और हुंडई ने वाहई इस कार का हुलिया वैसा ही बनाया है जो नए ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए काफी है। हुंडई चीन में इस कार को 2018 की आखरी तिमाही में लॉन्च करेगी। नई लाफेस्टा को हुंडई की नई डिजाइन थीम पर बनाया गया है जिसकी पहली जानकारी मार्च में हुए जेनेवा मोटर शो 2018 में दी गई थी।
 

hyundai lafesta

 

हुंडई ने बेहतरीन लुक वाली इस सिडान में 1.6-लीटर का टर्बो GDI इंजन लगाया है जो 7-स्पीड डुअल क्चल ट्रांसमिशन से लैस होगा। फिलहाल कंपनी ने कार में लगे इंजन के पावर की कोई जानकारी साझा नहीं की है। रिपोर्ट्स की मानें तो यह इंजन दमदार होगा और 190 से 200 BHP पावर जनरेट करने वाला होगा। हुंडई ने यह भी कन्फर्म किया है कि कंपनी नई सिडान के साथ स्टेट-ऑफ-दी-आर्ट सेफ्टी देने के साथ ड्राइविंग असिस्टेंस फीचर्स भी मुहैया कराने वाली है।

 

Image result for Hyundai Lafesta

 

बीजिंग ऑटो शो में हुंडई ने बिल्कुल नई सिडान लाफेस्टा शोकेस करने के साथ ही एनसिनो कॉन्सेप्ट SUV और IX35 कनेक्टेड कारें भी पेश की हैं। हुंडई की एनसिनो कॉम्पेक्ट एसयूवी है जिसे जवान ग्राहकों को आकर्षित करने के हिसाब से बनाया गया है। इसके साथ में जो कार पेश की गई उसका नाम IX35 है और यह कार सिर्फ इस ऑटो शो के लिए खास कमिशन की गई है। कंपनी ने नई कनेक्टेड कार को बिआडु कनेक्टिविटी तकनीक से लैस किया गया है।

 

Image result for Hyundai Lafesta

 

Created On :   2 May 2018 10:35 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story