Hyundai ने भारत में लॉन्च की नई सिडान Aura, मिलेंगे तीन इंजन विकल्प

Hyundai launches new sedan Aura in India, will get three engine options
Hyundai ने भारत में लॉन्च की नई सिडान Aura, मिलेंगे तीन इंजन विकल्प
Hyundai ने भारत में लॉन्च की नई सिडान Aura, मिलेंगे तीन इंजन विकल्प

डिजिटल डेस्क, चैन्नई। दक्षिण कोरिया की प्रमुख कंपनी Hyundai ने अपनी लंबे समय से चर्चा में रही सब्कॉम्पैक्ट सिडान Aura को भारत में पेश ​कर दिया है। चेन्नै में इस कार का ग्लोबल प्रीव्यू किया गया। यह कार देखने में काफी स्टाइलिश है और भारतीय बाजार में बता दें कि Hyundai ने अपनी Xcent को साल 2017 में आखिरी बार अपडेट किया था। कितनी खास है कंपनी की सिडान Aura, आइए जानते हैं...

बात करें कीमत की तो फिलहाल कंपनी ने इस कॉन्पैक्ट सिडैन की कीमत का खुलासा नहीं किया है। लेकिन माना जा रहा है कि इसकी कीमत 6 लाख से 9 लाख रुपए के बीच हो सकती है। कार के साथ कंपनी 1 लाख किलोमीटर या 5 साल की वारंटी का विकल्प है।

एक्सीटीरियर
Hyundai Aura में ट्विन बूमररेंग LED DRLs दिया गया है जो फ्रंट ग्रिल के साथ इंटीग्रेटेड है। इसमें स्पोर्टी बंपर डिजाइन के साथ LED टेल लैंप्स दिया गया है जो 3-डायमेंशन आउटर लेंस के साथ आता है। Hyunda Aura में 15 इंच के स्टाइलिश पहिए दिए गए हैं।

इंटीरियर
कार के इंटीरियर को लेकर कोई जानकारी अभी तक साझा नहीं की है, लेकिन जानकारों की मानें तो Aura में 8 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है, जो Apple Car Play और Android Auto को सपोर्ट करता है। इसमें वायरलेस चार्जर, प्रोजेक्टर हेड-फॉग लैम्प्स, रियर व्यू मॉनिटर जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं। 

इंजन और पावर 
Hyundai Aura में तीन इंजन विकल्प दिए गए हैं, इनमें दो पेट्रोल और एक डीजल इंजन शामिल है। इसके सभी वेरिएंट्स में BS6 इमिशन नॉर्म्स वाला इंजन मिलेगा। Hyunda Aura का 1.2-पेट्रल इंजन 82bhp की पावर और 114Nm का टॉर्क जेनरेट करेगा। इसमें 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का भी विकल्प मिलता है। 

इसके अलावा इसका 1-लीटर टर्बो इंजन 99bhp की पावर और 172 Nm का टॉर्क जेनरेट करेगा। इसमें सिर्फ 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन मिलेगा। वहीं, 1.2-लीटर डीजल इंजन 74 bhp की पावर और 190 Nm का टॉर्क जेनरेट करेगा। इसमें 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का भी विकल्प मिलेगा।

इन कारों से होगा मुकाबला
भारतीय बाजार में Hyundai Aura का मुकाबला Maruti Suzuki Dzire, Honda Amaze, Tata Tigor और Ford Aspire जैसी ​कारों से होगा।  

Created On :   20 Dec 2019 10:34 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story