Hyundai ने 50 हजार रुपये तक बढ़ाई अपनी कारों की कीमत
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। हुंडई मोटर इंडिया ने घोषणा की है कि कंपनी की सभी कारों की कीमतों में 2% यानी 50,000 रुपए तक बढ़ोतरी की जाने वाली है। कंपनी ने सिर्फ हालिया लॉन्च हुई क्रेटा कॉम्पैक्ट एसयूवी की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है। कंपनी के कार लाइन अप में क्रेटा को छोड़कर बाकी सभी कारों की कीमतों में 2% तक का अंतर आया है और ये बढ़ी हुई कीमतें जून 2018 से लागू की जाने वाली हैं। कंपनी ने ग्राहकों को थोड़े समय की राहत दी है और जो भी ग्राहक हुंडई की कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं वो जल्द ही बिढ़ी हुई कीमतों से बचते हुए हुंडई कारों की फिलहाल चल रही कीमत पर घर ला सकते हैं।
हुंडई इंडिया द्वारा कारों की कीमत बढ़ाए जाने पर हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड की सेल्स और मार्केटिंग के डायरेक्टर राकेश श्रीवास्तव ने बताया कि, "अबतक हम कई चीजों के बढ़े हुए दाम खुद वहन कर रहे थे जिनमें बढ़ी हुई कमोडिटी प्राइस, बढ़ा हुआ भाड़ा दाम, इंधन के दाम में बढ़ोतरी और कस्टम ड्यूटी में बढ़ोतरी शामिल है। अब बढ़ी हुई कीमत हम ग्राहकों के लिए लागू कर रहे हैं जो 2% है और इसे जून 2018 से भारत में लागू किया जाएगा।"
हुंडई ने इसी साल जनवरी में अपने वाहनों की कीमतों में 2% की बढ़ोतरी की थी, यहां तक कि कंपनी ने पिछले साल सितंबर 2017 में GST में हुई सैस की बढ़ोतरी के समय भी हुंडई इंडिया ने कारों की कीमतों में बदलाव किए थे और उस समय भी बिल्कुल नई लॉन्च हुई हुंडई वर्ना की पहली 20,000 यूनिट को बढ़ी हुई कीमतों से अलग सामान्य कीमत पर बेचा था। ग्राहकों को वर्ना की कीमतों में यह छूट 2018 की शुरुआत तक दी गई थी। हुंडई ने हाल ही में अपनी अपडेटेड कॉम्पैक्ट SUV क्रेटा लॉन्च की है जो कई सारे नए फीचर्स से लैस है।
Created On :   23 May 2018 9:26 AM IST