Hyundai ने 50 हजार रुपये तक बढ़ाई अपनी कारों की कीमत

Hyundai Motor India Ltd. announce price hike up to 2 per cent.
Hyundai ने 50 हजार रुपये तक बढ़ाई अपनी कारों की कीमत
Hyundai ने 50 हजार रुपये तक बढ़ाई अपनी कारों की कीमत

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। हुंडई मोटर इंडिया ने घोषणा की है कि कंपनी की सभी कारों की कीमतों में 2% यानी 50,000 रुपए तक बढ़ोतरी की जाने वाली है। कंपनी ने सिर्फ हालिया लॉन्च हुई क्रेटा कॉम्पैक्ट एसयूवी की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है। कंपनी के कार लाइन अप में क्रेटा को छोड़कर बाकी सभी कारों की कीमतों में 2% तक का अंतर आया है और ये बढ़ी हुई कीमतें जून 2018 से लागू की जाने वाली हैं। कंपनी ने ग्राहकों को थोड़े समय की राहत दी है और जो भी ग्राहक हुंडई की कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं वो जल्द ही बिढ़ी हुई कीमतों से बचते हुए हुंडई कारों की फिलहाल चल रही कीमत पर घर ला सकते हैं।

 


Image result for hyundai creta

 

हुंडई इंडिया द्वारा कारों की कीमत बढ़ाए जाने पर हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड की सेल्स और मार्केटिंग के डायरेक्टर राकेश श्रीवास्तव ने बताया कि, "अबतक हम कई चीजों के बढ़े हुए दाम खुद वहन कर रहे थे जिनमें बढ़ी हुई कमोडिटी प्राइस, बढ़ा हुआ भाड़ा दाम, इंधन के दाम में बढ़ोतरी और कस्टम ड्यूटी में बढ़ोतरी शामिल है। अब बढ़ी हुई कीमत हम ग्राहकों के लिए लागू कर रहे हैं जो 2% है और इसे जून 2018 से भारत में लागू किया जाएगा।"

 

Image result for hyundai cars

 

 

हुंडई ने इसी साल जनवरी में अपने वाहनों की कीमतों में 2% की बढ़ोतरी की थी, यहां तक कि कंपनी ने पिछले साल सितंबर 2017 में GST में हुई सैस की बढ़ोतरी के समय भी हुंडई इंडिया ने कारों की कीमतों में बदलाव किए थे और उस समय भी बिल्कुल नई लॉन्च हुई हुंडई वर्ना की पहली 20,000 यूनिट को बढ़ी हुई कीमतों से अलग सामान्य कीमत पर बेचा था। ग्राहकों को वर्ना की कीमतों में यह छूट 2018 की शुरुआत तक दी गई थी। हुंडई ने हाल ही में अपनी अपडेटेड कॉम्पैक्ट SUV क्रेटा लॉन्च की है जो कई सारे नए फीचर्स से लैस है।

Created On :   23 May 2018 9:26 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story