Hyundai Ioniq होगी देश की पहली इलेक्ट्रिक कार!

Hyundai to enter electric vehicle race in India with Ioniq brand
Hyundai Ioniq होगी देश की पहली इलेक्ट्रिक कार!
Hyundai Ioniq होगी देश की पहली इलेक्ट्रिक कार!

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली।  खबरें आ रही हैं कि Ioniq Electric वाकई आ रही है, Hyundai इसे शोकेस करेगी 2018  के ऑटो एक्सपो में, और उसके कुछ ही दिनों बाद इसे लॉन्च कर दिया जाएगा। Ioniq है वो नयी नवेली कार जिसे Hyundai ने पिछले साल कई अंतर्राष्ट्रीय मार्केट्स में लॉन्च किया था। ये नयी गाड़ी बनी है Hyundai के जीरो-एमिशन प्लेटफार्म पर जो इस ब्रांड ने हाल में विकसित किया है। कार को तीन तरह के पावर-ट्रेन्स दिए गए हैं. हाइब्रिड, प्लग-इन हाइब्रिड, और फुली इलेक्ट्रिक। भारतीय मार्केट में कार का ऑल-इलेक्ट्रिक वर्जन उतारा जायेगा।

Image result for Hyundai Ioniq

कंपनी का कहना है कि, "हम भारत में इलेक्ट्रिक कार्स ले कर आयेंगे और केन्द्रीय सरकार द्वारा दी गयी टाइम-लाइन को भी पूरा करेंगे। Hyundai के पास इलेक्ट्रिक गाड़ियों के लिए जरूरी टेक्नोलॉजी मौजूद है इसलिए हम इन्हें हमारे सभी सेग्मेंट्स में ले कर आयेंगे। (जहाँ तक इलेक्ट्रिक गाड़ियों की बात है) हम मार्केट को सरप्राइज कर देंगे।"

ये कार कई अंतर्राष्ट्रीय मार्केट्स में पेहले से ही सेल पर है। ये है एक ऑल-इलेक्ट्रिक sedan जिसे पावर करेगी 28 kWh lithium-ion polymer बैटरी।  बैटरीज पावर करती हैं एक 88 kw-295 Nm मोटर को जो कार के फ्रंट व्हील्स को ड्राइव करता है। फुल चार्ज पर Ioniq Electric 200 km चल सकती है। बैटरी को इक्विप किया गया है फास्ट चार्जिंग से और कार को रिजेनेरेटिव चार्जिंग भी दी गयी है।

Image result for Hyundai Ioniq

 

अमेरिकी वर्जन में कार को मिले हैं कई सेफ्टी फीचर्स जैसे की ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन, ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग, लेन डिपार्चर वार्निंग, स्मार्ट क्रूज कण्ट्रोल, हेडलैम्प्स विद डायनामिक बेन्डिंग, इलेक्ट्रोनिक पार्किंग ब्रेक, टायर प्रेशर मॉनिटर, और भी बहुत कुछ। लेकिन, ये अभी स्पष्ट नहीं है की भारतीय वर्जन में कौन से फीचर्स रिटेन किये जायेंगे।

भारतीय सरकार ने कहा है की भारत 2030 तक एक ऑल-इलेक्ट्रिक पावर्ड देश बनने की तरफ काम करेगा। विभिन्न निर्माता डेडलाइन मीट करने के लिए अपनी इलेक्ट्रिक-पावर्ड कार्स लाने की प्लानिंग कर रहे हैं।

Image result for Hyundai Ioniq

Created On :   4 Dec 2017 10:03 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story