Hyundai Venue Record: 60 दिनों में 50,000 बुकिंग, जानें खासियत

Hyundai Venue Record: 50,000 bookings in 60 days, learn specialty
Hyundai Venue Record: 60 दिनों में 50,000 बुकिंग, जानें खासियत
Hyundai Venue Record: 60 दिनों में 50,000 बुकिंग, जानें खासियत
हाईलाइट
  • Hyundai की सबसे कम समय में 50 हजार बुकिंग वाली कार बनी
  • यह एसयूवी तीन इंजन और चार वेरियंट विकल्प के साथ आती है
  • सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी Venue में तीन इंजन का ऑप्शन दिया गया है

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत की पहली कनेक्टेड सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी Hyundai Venue को लगातार शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है। लॉन्च से पहले जहां इस कार की सिर्फ एक दिन में 2,000 यूनिट्स की बुकिंग हुई। वहीं अब Venue ने नया रिकॉर्ड बनाया है, कंपनी ने हाल ही में जानकारी दी है ​कि लॉन्च के 60 दिनों के भीतर इस सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी की बुकिंग 50 हजार पार हो गई है।

Hyundai का दावा है कि Venue कंपनी की सबसे कम समय में 50 हजार बुकिंग हासिल करने वाली कार बन गई है। मालूम हो कि कंपनी ने इसकी शुरुआती कीमत 6.50 लाख रुपए रखी है जो कि टॉप मॉडल 11.10 लाख रुपए, एक्स शोरूम तक जाती है।

इन मॉडल्स की हुई अधिक बुकिंग
बता दें कि Hyundai Venue को 21 मई को लॉन्च किया गया था। कंपनी ने कहा है कि लॉन्चिंग के बाद से अब तक उसने 18 हजार Venue एसयूवी की डिलिवरी कर दी हैं। डिलिवर की गई Venue में 55 पर्सेंट से ज्यादा ब्लू-लिंक टेक्नोलॉजी वाले मॉडल हैं। आपको बता दें कि पहले ही हफ्ते में कार की बुकिंग 17,000 पहुंची थी, वहीं करीब 15 दिनों में कंपनी ने 7,049 यूनिट्स डिलिवर की थी।

वेरिएंट
इस एसयूवी को तीन इंजन और चार वेरियंट विकल्प के साथ बाजार में पेश किया गया है। Hyundai Venue में ब्लूलिंक कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी दी गई है। इसमें कुल 33 कनेक्टिविटी फीचर्स दिए गए हैं, जिसमें जियो-फेंसिंग, स्पीड अलर्ट्स, SOS, पैनिक नोटिफिकेशन्स, डेस्टिनेशन शेयरिंग और रोड-साइड असिस्टेंस आदि दिए गए हैं। 

इंजन
Hyundai Venue में तीन इंजन का ऑप्शन दिया गया है। इसमें दो पेट्रोल और एक डीजल इंजन शामिल है। इस एसयूवी में 1.2-लीटर का पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह इंजन 82 bhp का पावर और 114 Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसमें 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स दिया गया है। वहीं दूसरा 1.4-लीटर डीजल इंजन 89 bhp का पावर और 220 Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है। यह इंजन 6-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स से लैस है। 

इसके अलावा इसमें 1.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह इंजन 118 bhp का पावर और 172 Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 6-स्पीड मैन्युअल और 7-स्पीड ड्यूल-क्चल ट्रांसमिशन का ऑप्शन दिया गया है।

मुकाबला
Hyundai की सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी Venue का सीधा मुकाबला Maruti Suzuki Vitara Brezza, Mahindra XUV300, Ford Ecosport और Tata Nexon से माना जाता है।

Created On :   31 July 2019 11:11 AM

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story