Auto Expo में Hyundai लॉन्च करेगी नई i20 फेसलिफ्ट, जानें नए बदलाव

Hyundai will be launch new version of the i20 in auto Expo.
Auto Expo में Hyundai लॉन्च करेगी नई i20 फेसलिफ्ट, जानें नए बदलाव
Auto Expo में Hyundai लॉन्च करेगी नई i20 फेसलिफ्ट, जानें नए बदलाव

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। Auto Expo 2018 में बहुत सी कार कंपनियां अपनी कारों को शोकेस करने के साथ लॉन्च भी करने वाली हैं, ऐसे में हुंडई पीछे कैसे हट सकती है। कंपनी ऑटो एक्सपो में i20 का फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च करेगी। कंपनी एक्सपो में बहुत सारे वाहन शोकेस करने वाली है जिसमें इलैक्ट्रिक पावर से चलने वाले कॉन्सेप्ट और नई जनरेशन सेंट्रो भी शामिल है। इसके साथ ही ऑटो एक्सपो में कंपनी हुंडई i20 को अपडेट करके लॉन्च करने वाली है और इस कार की कीमत ऑटो एक्सपो 2018 में अनाउंस की जाएगी। हुंडई इंडिया ने i20 फेसलिफ्ट को कई सारे स्टाइल अपग्रेड्स के साथ नए अपडेटेड फीचर्स भी दिए हैं। हुंडई ने इस कार को फिलहाल चल रही कंपनी की डिजाइन फिलॉसफी पर बनाया है।

 

hyundai i20 facelift face

 

हुंडई i20 फेसलिफ्ट में कंपनी की ऐक्सेंट से मिलती कासकेडिंग ग्रिल लगाई है जो हनीकॉम्ब पैटर्न वाली है। कार के हैडलैंप क्लस्टर को भी अपडेट किया गया है जो LED डेटाइम रनिंग लाइट्स के साथ आएगी। कंपनी ने कार के बंपर को भी दोबारा डिजाइन किया है जो बड़े फॉगलैंप और सेकेंडर डेटाइम रनिंग लाइट के साथ आएगा। इंटीरियर की बात करें तो हुंडई ने नई i20 में दोबारा डिजाइन किए डैशबोर्ड और अपहोल्स्ट्री के साथ ही अपडेटेड टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया है जो एप्पल कार प्ले और एंड्रॉइड ऑटो को सपोर्ट करता है। खबरें हैं कि हुंडई ने नई i20 फेसलिफ्ट के इंजन में कोई भी बदलाव किया है।

 

simplezoom-img

 

हुंडई इंडिया की कार के साथ 1.2-लीटर कप्पा डुअल VTVT पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है जो 82 bhp पावर जनरेट करने की क्षमता रखता है। नई i20 का डीजल इंजन 1.4-लीटर U2 CRDi तकनीक वाला होगा जो 89 bhp पावर जनरेट करता है। हुंडई ने जहां कार के पेट्रोल इंजन को 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स से लैस किया है, वहीं इसके डीजल वेरिएंट में 6-स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन लगाया गया है। इसके अलावा कंपनी ने अपडेटेड i20 में 1.4-लीटर डुअल VTVT पेट्रोल इंजन भी दे रही है जो 99 bhp पावर जनरेट करने की क्षमता रखता है और इस इंजन को 4-स्पीड ऑटोमैटिक टॉर्क कन्वर्टर गियरबॉक्स से लैस किया गया है। भारत में इसका मुकाबला न्यू जेनरेशन स्विफ्ट,  मारुति सुज़ुकी बलेनो, होंडा जैज और फोक्सवेगन पोलो जैसी कारों से होगा। 

Created On :   1 Feb 2018 8:44 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story