Hyundai जल्द लॉन्च करेगी कॉम्पैक्ट SUV, टीजर किया जारी

Hyundai will be soon launches New compact SUV, Teaser release
Hyundai जल्द लॉन्च करेगी कॉम्पैक्ट SUV, टीजर किया जारी
Hyundai जल्द लॉन्च करेगी कॉम्पैक्ट SUV, टीजर किया जारी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। एसयूवी कारों का क्रेज तेजी से बढ़ रहा है। ऐसे में कार निर्माता कंपनियां इस ओर अपना फोकस कर रही हैं और लेटेस्ट मॉडल को उतारने में लगी हैं। कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट में Maruti Suzuki Vitara Brezza काफी पॉपुलर है, जिसकी टक्कर में हाल ही में Mahindra ने अपनी XUV300 को लॉन्च किया था। अब Vitara Brezza और XUV300 को टक्कर देने जल्द Hyundai भी अपनी नई कॉम्पैक्ट SUV को पेश करने जा रही है। इसकी तैयारी कंपनी लगभग पूरी कर चुकी है। 

ये हो सकता है नाम
दरअसल Hyundai India ने अपनी अपकमिंग कॉम्पैक्ट SUV का टीजर रिलीज किया। इस कॉम्पैक्ट SUV को QXi कोडनेम दिया गया है। इस SUV को मई में लॉन्च किया जाएगा। बात करें कीमत की तो इसकी कीमत 7 से 10 लाख रुपए तक हो सकती है। खबरों के मुताबिक Hyundai की इस नई SUV का नाम Styx हो सकता है। Styx की डिजाइन Creta से मिलती जुलती होगी। हालांकि बॉडी डाइमेंसंश अलग होंगे। 

स्टाइलिश और दमदार
जारी किए गए ऑफिशल विडियो को "प्रॉजेक्ट: वेन यू लिव टु एक्प्लोर" टाइटल दिया गया था। वीडियो में यह सब 4 मीटर SUV सनरूफ, रूफ रेल्स और स्लीक LED प्रॉजेक्टर हेडलैम्प्स के साथ दिखाई देती है। वीडियो में नई SUV काफी स्टाइलिश और दमदार नजर आती है। इस 48 सेकेंड के वीडियो में यह SUV एक्सप्रेस-वे पर दौड़ती दिखाई दे रही है। 

इंजन
यह कॉम्पैक्ट SUV दो पेट्रोल और एक डीजन इंजन के विकल्प के साथ पेश की जाएगी। इसमें 1.0 लीटर 3 सिलिंडर पेट्रोल इंजन, 1.4 लीटर 4 सिलिंडर पेट्रोल इंजन और 1.4 लीटर 4 सिलिंडर डीजल इंजन शामिल है। कयास लगाए जा रहे हैं कि कार का इंजन ऑटोमेटेड मैनुअल ट्रांसमिशन (AMT) से लैस होगा।

Created On :   23 March 2019 10:54 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story