IBW 2017 में लॉन्च हुई 5 बेहतरीन बाइक्स, जानें बाइक्स की कीमत और खासियत

India Bike Week 2017: Top 5 Bikes
IBW 2017 में लॉन्च हुई 5 बेहतरीन बाइक्स, जानें बाइक्स की कीमत और खासियत
IBW 2017 में लॉन्च हुई 5 बेहतरीन बाइक्स, जानें बाइक्स की कीमत और खासियत

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। 24-25 नवंबर 2017 को गोवा में हुए 15वें इंडिया बाइक वीक में दुनियाभर की बड़ी मोटरसाइकल मैन्युफैक्चर कंपनियों ने अपनी बाइक्स देश में पेश कीं। इस साल आयोजित शो के अबतक का सबसे बड़ा और व्यापक मोटरसाइकल शो बताया गया है। इंडिया बाइक वीक 2017 में दुनियाभर की 15,000 से भी ज्यादा बाइक्स को शोकेस किया गया। इस कार्यक्रम में कई कंपनियों ने अपनी बाइक्स लॉन्च कीं, वहीं कुछ कंपनियों ने अपकमिंग मॉडल और कॉन्सैप्ट मॉडल भारत में पेश किए। जहां इस बाइक वीक में BMW मोटोरेड ने पहली बार एंट्री की और अपनी 2 नई बाइक लॉन्च कीं, वहीं इंडियन मोटरसाइकल ने भी बिल्कुल नई क्रूजर मोटरसाइकल बाजार में उतारी। आज हम आपको इस शो की सबसे बेहतरीन 5 बाइक्स के बारे में बता रहे हैं।
 

BMW R T 9 RACER
Image result for BMW R 9 T रेसर

BMW R 9 T रेसर : इंडिया बाइक वीक 2017 में BMW ने सबसे पहले बाइक लॉन्च की शुरूआत की और भारत में अपनी दो नई बाइक्स लॉन्च कीं। कंपनी ने पहली बाइक BMW R 9 T रेसर नाम की नई कैफे रेसर लॉन्च की। यह बाइक रेट्रो स्टाइल की है और कंपनी ने इसे बेहतरीन फीचर्स के साथ नई पेन्ट स्कीम से लैस किया है। BMW R 9 T रेसर में कंपनी ने 1170cc का इंजन लगाया है जो 110 bhp पावर और 116 Nm टॉर्क जनरेट करता है। BMW ने भारत में इस बाइक की एक्सशोरूम कीमत 17.30 लाख रुपए रखी है।

BMW k 1600 B

Image result for BMW k 1600 B

BMW k 1600 B : BMW मोटोरेड ने इंडियन बाइक वीक में R 9 T रेसर के साथ नई 1600 B भी लॉन्च की है। यह एक बड़ी टूरिंग मोटरसाइकल है जो  बीएमड्ब्लयू के 1600 GLT पर बेस्ड है. 1600 GLT की तुलना में नई बाइक में छोटा विंडस्क्रीन लगाया गया है जो इलैक्ट्रॉनिक अडजस्टेबल है और बाइक में 37 लीटर स्टोरेज छमता भी दी गई है। कंपनी ने इस बाइक में 1649cc का इन-लाइन 6-सिलेंडर इंजन लगाया है जो 160 bhp पावर और 175 Nm टॉर्क जनरेट करता है। बाइक में 3 राइडिंग मोड्स के साथ बेहतरीन सस्पेंशन, एबीएस और डायनामिक ट्रैक्शन कंट्रोल दिया गया है। यह पूरी तरह निर्यात की गई है और इसकी एक्सशोरूम कीमत 29 लाख रुपए है।

Indian scout bobber

Image result for indian scout bobber

इंडियन स्काउट बॉबर : स्काउट बॉबर के साथ इंडियन मोटरसाइकल ने भारत में अपना बाइक लाइन-अप बढ़ाया है। कंपनी ने बेहतरीन लुक और दमदार इंजन के साथ इस बइक को देश में लॉन्च किया है। कंपनी की यह बाइक इंडियन स्काउट पर आधारित है लेकिन इसमें कई सारे बदलाव किए गए हैं। कंपनी ने इस बाइक में 1131cc का वी-ट्विन इंजन लगाया है जो 100 bhp पावर और 97.7 Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है। बाइक को रग्ड लुक देने के लिए इसमें मोटे टायर्स लगाए गए हैं। इंडियन ने भारत में स्काउट बॉबर की एक्सशोरूम कीमत 12.99 लाख रुपए रखी है। कंपनी ने बाइक की बुकिंग शुरू कर दी है और दिसंबर 2017 से इसकी डिलिवरी भी शुरू कर दी जाएगी।

Triumph Bonneville Speedmaster

Image result for Triumph Bonneville Speedmaster

ट्रायम्फ बोनेविल स्पीडमास्टर : ट्रायम्फ मोटरसाइकल इंडिया ने 2017 इंडिया बाइक वीक में अपनी नई बाइक बोनेविल स्पीडमास्टर से पर्दा हटा लिया है। यह कंपनी की बोनेविल सीरीज का बिल्कुल नया मॉडल है और बोनेविल बॉबर पर आधारित है। बॉबर से अलग कंपनी ने नई स्पीडमास्टर में कई बदलाव किए हैं जिससे बाइक को रिफ्रेश लुक मिला है। ट्रायम्फ ने बोनेविल स्पीडमास्टर में भी बॉबर वाला इंजन लगाया है जो 1200cc का है। यह पैरेलल-ट्विन इंजन है जो 76 bhp पावर और 106 Nm टॉर्क जनरेट करता है। माना जा रहा है कि कंपनी 2018 की शुरुआत में इसे लॉन्च करेगी और भारत में इसकी एक्सशोरूम कीमत 11-12 लाख रुपए हो सकती है।

Harley-Davidson Street 750 Flat Tracker

harley davidson street 750 flat tracker

हार्ले-डेविडसन स्ट्रीट 750 फ्लैट ट्रैकर : हार्ले- डेविडसन इंडिया ने ने IBW 2017 में अपनी 2018 सॉफटेल रेन्ज शोकेस की है जो दो महीने पहले ही लॉन्च की गई थी। इसके साथ ही कंपनी ने फ्लैट ट्रैक रेसर से भी पर्दा हटाया जो हार्ले-डेविडसन स्ट्रीट 750 पर बेस्ड है। राजपूताना कस्टम कंपनी ने 2 महीने के भीतर ही इस बाइक बाइक को तैयार किया है।  इस कस्टमाइजेशन को लेकर हार्ले-डेविडसन का कहना है कि राजपूताना कस्टम के विजय सिंह का हाथ इस काम में काफी साफ है और हार्ले-डेविडसन स्ट्रीट 750 फ्लैट ट्रैकर के रूप में परिणाम आपके सामने है।

Created On :   30 Nov 2017 9:25 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story