इंडोनेशिया इंटरनेशनल मोटर शो में शोकेस हुई Suzuki Ertiga, जल्द होगी लॉन्च
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सुजुकी ने आखिरकार अपनी नई जनरेशन वाली कार अर्टिगा एमपीवी से पर्दा हटा लिया है जो भारत में मारुति सुजुकी की काफी पसंद की जाने वाली कारों में से एक है। कंपनी ने इसे इंडोनेशिया इंटरनेशनल मोटर शो में शोकेस किया है जो अभी शुरू हुआ है। सुजुकी ने इंडोनेशिया मोटर शो में इस कार की दूसरी जनरेशन को पेश किया है और जल्द ही इस कार को भारत में भी लॉन्च किया जाएगा। नई जनरेशन मारुति सुजुकी अर्टिगा की डिजाइन में कई सारे बदलावों के साथ नया और दमदार इंजन भी लगाया है। नई अर्टिगा की अंडरपिनिंग नई स्विफ्ट, डिजायर, इग्निस और बलेनो से ली गई है। कॉस्मैटिक बदलावों की बात करें तो कार में क्रोम वर्क के साथ हैक्जागोनल ग्रिल कोणाकार हैडलैंप्स के साथ प्रोजैक्टर लैंस भी दिए गए हैं।
मारुति सुजुकी ने नई जनरेशन अर्टिगा में अगला बंपर नया लगाया है जिसमें फॉग लैंप्स दिए गए हैं, साथ ही कार के पिछले हिस्से में WR-V जैसी दिखने वाली एल-शेप एलईडी टेललाइट्स लगाई गई हैं। ताकत की बात करें तो नई जनरेशन अर्टिगा में 1.5-लीटर K15B, DOHC, VVT पेट्रोल इंजन दिया है जो 104 bhp पावर और 138 Nm पीक टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है। कंपनी ने कार में लगे इंजन को 5-स्पीड मैन्युअल और 4-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियाबॉक्स से लैस किया है। भारतीय संदर्भ में देखें तो कार के साथ समान इंजन और वही अपडेट्स दिए जा सकते हैं, गौरतलब है कि कंपनी फिलहाल भारत में इस कार को 1.4-लीटर इंजन के साथ बेच रही है।
मारुति सुजुकी अर्टिगा की बिक्री इंडोनेशिया और भारत में साल 2012 में शुरू की गई थी, तबसे लेकर आजतक ये बाजार में बहुत उपयोग की जाने वाली मल्टी पर्पस कार बनी हुई है। कंपनी की मानें तो फरवरी 2018 तक अर्टिगा की 6,76,000 यूनिट बेच दी गई हैं जिसमें भारत और इंडोनेशिया के साथ दुनियाभर के 70 देशों में किया गया निर्यात शामिल है। इंडोनेशिया के पूरे ऑटोमोबाइल बाजार का 30 प्रतिशत हिस्सा MPV से है।
Created On :   20 April 2018 9:52 AM IST