जिन पर बनते हैं MEME, उन्होंने बनाई ‘Delight’
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। हैदराबाद में हाल में संपन्न हुए एक ऑटो शो में कई भागीदार अपनी गाड़ियां पेश करने आये। इस इवेंट में शोकेस की गयी सबसे दिलचस्प कार्स में से एक थी Delight, एक इलेक्ट्रिक माइक्रो कार। ये इलेक्ट्रिक माइक्रो कार बनायी थी तीन स्टूडेंट्स के ग्रुप ने अपने फाइनल इयर प्रोजेक्ट के तौर पर। ये एक 2-सीटर इलेक्ट्रिक कार है जिसके डाइमेंशन्स एक मोटर साइकिल वाले हैं। कार टारगेट करती है उन डेली कम्यूट करने वालों को जो ट्रैफिक में फंसना नहीं चाहते। स्मॉल डाइमेंशन्स की वजह से कार भारी ट्रैफिक वाली स्थितियों में कम जगह में से आसानी से निकल सकती है। इन स्टूडेंट्स के फेसबुक पेज पर पोस्ट किये गए डिस्क्लेमर में लिखा है कि ये गाड़ी सिर्फ एक हैण्ड मेड प्रोटोटाइप है और अलग अलग गाड़ियों के पार्ट्स इसे बनाने के लिए इस्तेमाल किये गए हैं। पोस्ट में ये भी लिखा है कि अलग-अलग ऑल्टर किये गए कंपोनेंट्स और कस्टम बिल्ट पार्ट्स को कार को बनाने में इस्तेमाल किया गया है और मॉडल का डिजाईन पेटेंट के लिए फाइल कर दिया गया है।
कार के बारे में डिटेल्ड इनफार्मेशन उपलब्ध नहीं है, लेकिन मोटर शो में गाड़ी के पास लगा प्लेकार्ड अनुमानित रेंज के बारे में बताता है जो कि करीब 160 km है और टार्गेटेड टॉप स्पीड है 90 km/h। कार को सेमी-ऑटोनोमस फीचर्स भी दिए जायेंगे, जिनमें इन्फोटेनमेंट सिस्टम, ड्राईवर एयरबैग, ABS, और वर्ल्ड-क्लास इंटीरियर्स।
निर्माताओं द्वारा पोस्ट की गयी एक विडियो में माइक्रो-कार को देखा जा सकता है। इसके निर्माताओं का मकसद था सबसे सूटेबल कंप्यूटर कार बनाना जो की हर तरह की जरूरतों के लिए सही हो। निर्माताओं का ये भी कहना है की कार को इंडियन घरों से 2-व्हीलर्स को रिप्लेस करने के लिए बनाया जा रहा है क्योंकि कार ज्यादा कम्फर्ट और सेफ्टी प्रोवाइड करेगी।
इस्तेमाल की गयी बैटरी की कैपेसिटी और गाड़ी का चार्जिंग टाइम अभी ज्ञात नहीं है। कॉस्ट ऑफ ऑपरेशन और बैटरी रिप्लेसमेंट से जुड़ी जानकारी भी अभी उपलब्ध नहीं है। कार को इसका पेटेंट डिजाईन मिल जाने पर निर्माता और डिटेल्स रिवील कर सकते हैं।
Created On :   10 Dec 2017 10:24 AM IST