पर्यटन में निवेश बढ़ाने शुरू होगा निवेशक सुविधा केंद्र, 30 दिनों में पूरी होगी प्रक्रिया 

Investor facility will start investing in tourism, Process to be complete in 30 days
पर्यटन में निवेश बढ़ाने शुरू होगा निवेशक सुविधा केंद्र, 30 दिनों में पूरी होगी प्रक्रिया 
पर्यटन में निवेश बढ़ाने शुरू होगा निवेशक सुविधा केंद्र, 30 दिनों में पूरी होगी प्रक्रिया 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। राज्य में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए इस क्षेत्र में निवेश से जुड़ी अड़चने दूर करने के लिए जल्द ही पर्यटन निवेशक सुविधा केंद्र शुरू किया जाएगा। पर्यटन विभाग के प्रधान सचिव विजय कुमार ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस केंद्र के जरिए जरूरी मंजूरियां जल्द से जल्द देने की कोशिश होगी।

राज्य में खास तौर पर कोकण इलाके में नैसर्गिक पर्यटन को बढ़ावा देने की काफी संभावनाएं हैं। लेकिन पर्यटन योजनाएं लाने वाली कंपनियों और संस्थाओं को जगह के सातबारह से लेकर कई मंजूरियों के लिए परेशानी का सामना कराना पड़ता है। इसके चलते योजनाएं शुरु करने की चाहत रखने वाले लोग नाराज होते हैं साथ ही इसमें देरी भी होती है। इन्ही समस्याओं का हल निकालने के लिए पर्यटन विभाग मंत्रालय में पर्यटन निवेशक सुविधा केंद्र की स्थापना की जाएगी।

इस केंद्र के जरिए निवेशक परियोजना के लिए आवश्यक मंजूरियों और सरकार द्वारा मिलने वाली छूट की जानकारी हासिल कर सकेंगे। कोशिश होगी कि इस केंद्र की मदद से तीस दिन में सारी प्रक्रिया पूरी की जा सके। साथ ही पर्यटन क्षेत्र की परियोजाओं के लिए सरकार से मिलने वाले कर (टैक्स) रियायत की जानकारी होने के बाद निवेशकों का खर्च भी बचेगा। इससे निवेशकों के साथ आम लोगों को भी फायदा होगा जिसके चलते पर्यटन क्षेत्र बढ़ेगा। 

Created On :   23 Aug 2018 9:26 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story