छोटी कारों पर इंश्योरेंस प्रीमियम 1 अप्रैल से होगा कम, ARDAI ने भेजा ड्राफ्ट

IRDAI To Lower Third-Party Insurance Premium On Small Cars From April 1
छोटी कारों पर इंश्योरेंस प्रीमियम 1 अप्रैल से होगा कम, ARDAI ने भेजा ड्राफ्ट
छोटी कारों पर इंश्योरेंस प्रीमियम 1 अप्रैल से होगा कम, ARDAI ने भेजा ड्राफ्ट

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। इंश्योरेंस रेगुलेटरी एंड डेवेलपमेंट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (ARDAI) ने घोषणा की है कि छोटे आकार की निजी कारें और कई तरह की टू-व्हीलर्स के थर्ड पार्टी प्रीमियम में कटौती की जाने वाली है। ARDAI ने जहां कई वाहनों के प्रीमियम में कमी की है, वहीं ई-रिक्शा के प्रीमियम में बढ़ोतरी की गई है। एक एक्सपोजर ड्राफ्ट जारी करते हुए ARDAI ने वित्तीय वर्ष 2018-19 के लिए उपरोक्त वाहनों के थर्ड पार्टी प्रीमियम रेट्स कम करने की बात कही है। इसके साथ ही ARDAI ने 22 मार्च तक स्टेकहोल्डर्स को इस प्रस्ताव पर अपना विचार जाहिर करने का निवेदन भी किया है। बहरहाल, इस ड्राफ्ट का फिलहाल लागू रेट्स पर कोई असर नहीं पड़ेगा। खासतौर पर वो कारें जो 1000cc से ज्यादा ताकतवर इंजन वाली हैं।

 

 

एक्सपोजर ड्राफ्ट के हिसाब से ऑटो रिक्शा पर लगने वाला प्रीमियम 1,440 रुपये है और अगले वित्तीय वर्ष में इसे बढ़ाकर 1,685 रुपये कर दिया जाएगा। इसके साथ ही ARDAI ने इस ड्राफ्ट में कई सारे वाहनों पर लगने वाले प्रीमियम को कम करने की बात कही है जिसमें 1000cc और उससे कम ताकत वाली कारों के फिलहाल लग रहे प्रीमियम 2,055 रुपये को घटाकर 1,850 रुपये कर दिया जाएगा। निजी विंटेज कारों के मामले में रेगुलेटर को प्रीमियम पर 50 प्रतिशत डिस्काउंट देने का प्रस्ताव रखा गया है। इसके लिए विंटेज कार को विंटेज और क्लासिक कार क्लब ऑफ इंडिया से प्रमाणित होना आवश्यक है।

 

Related image

 

ARDAI ने इस ड्राफ्ट में सुपर-बाइक्स पर लगने वाले प्रीमियम को दुगने से भी ज्याा 2,323 रुपये करने का प्रस्ताव रखा है जिनमें 350cc से ज्याा पावरफुल बाइक्स को शामिल किया जाएगा। इस ड्राफ्ट में 150cc से 350cc सवारी बाइक्स के प्रीमियम को भी बढ़ाने का फैसला लिया गया है। 75cc के अंदर आने वाले दो-पहिया वाहनों पर फिलहाल लग रहे 569 रुपये के प्रीमियम को घटाकर 427 रुपये करने का प्रस्ताव है। ARDAI ने इस ड्राफ्ट में 75cc से 150cc बाइक्स पर लगने वाले प्रीमियम में कोई भी बदलाव नहीं किया है।

 

 

Created On :   10 March 2018 10:44 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story