Jaguar ने लॉन्च की इलेक्ट्रिक कार I-Pace, जानें कार की कीमत और खासियत

Jaguar I-Pace Makes Public Debut; Priced start From 58,995 Pounds
Jaguar ने लॉन्च की इलेक्ट्रिक कार I-Pace, जानें कार की कीमत और खासियत
Jaguar ने लॉन्च की इलेक्ट्रिक कार I-Pace, जानें कार की कीमत और खासियत

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। इलेक्ट्रिक वाहन ऑटोमोबाइल की दुनिया का भविष्य हैं और लगभग सभी कार और बाइक निर्माता कंपनियों के साथ बड़े वाहनों का भी अब इलेक्ट्रिफिकेशन किया जा रहा है। जेनेवा मोटर शो 2018 शुरू हो चुका है और ब्रिटिश कार कंपनी जगुआर ने अपनी बिल्कुल नई कार जगुआर आई-पेस से आधिकारिक रूप से पर्दा हटा लिया है। जगुआर के इतिहास की यह सबसे अलग कार होगी क्योंकि यह कंपनी पारंपरिक कारों से बिल्कुल अलग है। यह कंपनी के नए दौर की शुरुआत भी करता है जिसमें जगुआर आई-पेस का मुकाबला जल्द ही बाजार में दस्तक देने वाली बाकी इलैक्ट्रिक कारों - टेस्ला मॉडल एक्स, मर्सडीज EQ C और ऑडी ई-ट्रॉन क्वाट्रो से होगा। यूनाइटेड किंगडम में जगुआर ने कार की कीमतों का खुलासा भी कर दिया है और जगुआर आई-पेस की शुरुआती कीमत 58,995 पाउंड है जो भारतीय करंसी में लगभग 53 लाख रुपये है।

 

Image result for Jaguar I-Pace

 

जगुआर ने इस इलेक्ट्रिक SUV को जैसा कॉन्सेप्ट में दिखाया गया था, उसी डिजाइन पर बनाया है। कार की अगली सीट्स भले ही छोटी हों लेकिन इसके पिछले हिस्से में 665 लीटर का बूटस्पेस दिया गया जो काफी कारगर है। कार में आप अपना मोबाइल चार्ज कर सकते हैं। जगुआर आई-पेस इलेक्ट्रिक SUV में डुअल-स्क्रीन इनकंट्रोल टच प्रो डुओ इंफोटेनमेंट सिस्टम लगाया गया है जो जगुआर ने रेन्ज रोवर वेलार में भी दिया है। कंपनी ने इस इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ इन कंट्रोल रिमोट एप एलैक्सा स्किल और 4जी वाईफाई हॉटस्पॉट स्लॉट भी दिए हैं। कार के सैंडविच प्लैटफॉर्म में इसकी हल्के भार वाली बैटरी लगाई गई है और हर बैटरी का वजन 38 किग्रा है।

 

Image result for jaguar i-pace interior

 

जगुआर आई-पेस में पर्मानेंट इलेक्ट्रिक मोटर्स कुल मिलाकर 395 bhp पावर और 696 Nm पीक टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखती हैं। ऑल-व्हील-ड्राइव ये इलेक्ट्रिक SUV सिर्फ 4.5 सेकंड में ही 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ लेती है और एक बार फुल चार्ज करने पर इसे 483 किमी तक चलाया जा सकता है। कंपनी ने कार में 90 किवा का लीथियम-इऑन बैटरी पैक लगाया है जिसे महज 45 मिनट में 80 % तक चार्ज किया जा सकता है। इस कार का उत्पादन 2018 के अंत तक शुरू हो सकता है और 1 जगुआर आई-पेस बनाने में 8 घंटे का समय लगेगा। भारतीय संदर्भ में बात करें तो कंपनी फिलहाल इसे भारत में लॉन्च नहीं करने वाली, ऐसा हमारा मानना है। लेकिन आने वाले कुछ ही सालों में ये भारतीय सड़कों पर दौड़ती नजर आ सकती है।

 

Image result for Jaguar I-Pace back

Created On :   9 March 2018 10:26 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story