Jawa और Jawa Forty Two को मिला ड्यूल चैनल ABS, बढ़ी कीमत
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बीते माह नवंबर में Classic Legends ने अपनी दो मोटरसाइकिल Jawa और Jawa Forty Two को भारत में लॉन्च किया था। ग्राहकों से मिल रहे फीडबैक को देखते हुए कंपनी ने हाल ही में इन दोनों बाइक्स को रियर डिस्क ब्रेक और ड्यूल चैनल ABS के साथ लॉन्च कर दिया है। ड्यूल चैनल ABS वाले वेरियंट्स की डिलिवरी जून 2019 के बाद शुरू होगी।
बात करें कीमत की तो रियर डिस्क ब्रेक के साथ ड्यूल चैनल ABS वाली Jawa और Jawa Forty Two की कीमत स्टैंडर्ड मॉडल से 8,942 रुपए अधिक रखी गई है। इनमें ड्यूल चैनल ABS के साथ Jawa Forty Two की कीमत 1.63 लाख रुपए और Jawa की कीमत 1.72 लाख रुपए है।
हालांकि शुरुआत में लॉन्च किए गए Jawa और Jawa Forty Two के सिंगल चैनल ABS और रियर ड्रम ब्रेक वाले स्टैंडर्ड मॉडल भी उपलब्ध रहेंगे। इनकी कीमत में भी कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है। क्लासिक लेजंड्स ने कहा है कि जो कस्टमर पहले जावा बाइक्स की बुकिंग कर चुके हैं, वे ड्यूल चैनल एबीएस वाले मॉडल को चुन सकते हैं। यह सुविधा जल्द ही कंपनी की वेबसाइट पर शुरू कर दी जाएगी।
इंजन
बात करें इंजन की तो कंपनी ने इनमें मैकेनिकली कोई बदलाव नहीं किया है। Jawa और Jawa 42 में 293 cc का लिक्विड कूल्ड सिंगल सिलिंडर इंजन है। यह इंजन 27hp की पावर और 28 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स ट्रांसमिशन से लैस किया गया है। कंपनी का दावा है कि यह इंजन BS VI मानक के अनुकूल है। इनमें 14 लीटर का फ्यूल टैंक है। प्रदर्शित की गई Jawa पेरक में भी यही इंजन दिया गया है, लेकिन उसमें 332cc का डिस्प्लेसमेंट है। यह इंजन 30 bhp की पावर और 31 Nm टॉर्क जनरेट करता है।
स्टाइल
स्टाइल के मामले में भी दोनों बाइक कम नहीं हैं। आकर्षक बनाने के लिए जावा रेट्रो-स्टाइल्ड के फ्यूल टैंक पर ड्यूल-टोन क्रोम फिनिश और फ्लैट सैडल दिया गया है। वहीं जावा 42 में मैट ब्लैक फिनिश के साथ अर्बन लुक देखने को मिलता है।
सुरक्षा/ फीचर्स
Jawa Motorcycle की नई बाइक्स के फ्रंट में टेलेस्कोपिक फोर्क्स और रियर में गैस से चार्ज होने वाले ट्विन शॉक अब्जार्बर्स दिए गए हैं। फ्रंट में 280mm डिस्क ब्रेक और रियर में 153mm ड्रम ब्रेक सेट-अप दिया गया है। नई बाइक्स में सिंगल चैनल ABS मिलेगा।
कलर
Jawa Motorcycle में आपको तीन रंगों का विकल्प मिलता है। इसमें Black, Grey और Maroon शामिल हैं। दूसरी ओर जावा 42 बाइक में आपको Galactic Green, Starlight Blue, Lumos Lime, Nebula Blue, Comet Red, Halley और Teal कलर में उपलब्ध हैं।
Created On :   22 Dec 2018 12:50 PM IST