भारत में एक बार फिर दौड़ती नजर आएगी Jawa मोटरसाइकिल, मिला ये इंजन
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत की सड़कों पर एक बार फिर से Jawa मोटरसाइकिल दौड़ती नजर आएगी। कंपनी ने इसकी पूरी तैयारी कर ली है। बता दें कि इस मोटरसाइकिल को 1960 में शुरू किया गया था जिसे 14 साल बाद 1974 में बंद कर दिया गया था। कंपनी ने इस मोटरसाइकिल को भारत में दोबारा लॉन्च करने के लिए नया इंजन डिजाइन किया है। इस इंजन को इटली में तैयार किया गया है, जो मौजूदा महिंद्रा मोजो से कुछ हद तक इंस्पॉयर्ड है।
खबर है कि इस मोटरसाइकिल को 2018 के अंत तक भारत में लॉन्च किया जा सकता है। इसका निर्माण महिंद्रा मोटर्स द्वारा किया जाएगा। फिलहाल इसकी कीमत को लेकर कोई खबर अब तक नहीं आई हैं।
डिजाइन
बात करें इसके लुक की तो Jawa बाइक का लुक बिल्कुल रेट्रो बाइक जैसा ही होगा। इस मोटरसाइकिल को तैयार करते समय इस बात का ध्यान रखा जाएगा कि इसे चलाते समय किसी तरह की परेशानी न हो। इसे काफी हद तक आरामदायक बनाया जाएगा।
इस मोटरसाइकिल में 293cc का सिंगल सिलेंडर लिक्विड कूल्ड इंजन दिया जाएगा। इसका इंजन 27 hp पावर और 28 Nm टॉर्क जनरेट करेगा, जो 6 स्पीड गियरबॉक्स से लैस होगा। बता दें कि इसके इंजन को इटली में डिजाइन किया गया है। इसकी अधिकतम स्पीड 130 km/h आंकी जा रही है।
पुरानी Jawa के साउंड के कारण इसे पसंद किया जाता था, माना जा रहा है कि नए इंजन की आवाज को पुरानी आवाज देने की कोशिश की गई है। इसमें पुरानी Jawa की तरह ही एग्जॉस्ट सिस्टम दिया गया है जिससे इसका साउंड पहले जैसा ही आएगा।
Created On :   13 Oct 2018 3:33 PM IST