Jeep Compass का ब्लैक पैक एडिशन लाॅन्च, Limited Plus वेरिएंट की बुकिंग शुरु
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत में साल 2017 में लाॅन्च हुई Jeep Compass ने अपनी लोकप्रियता के झंडे गाढ़ दिए हैं। कंपनी इसे और ज्यादा बेहतर बनाने के लिए लगातार नए वेरिएंट पर काम कर रही है। बता दें कि Jeep का Compass पहला मॉडल है जिसे भारत में मैन्युफैक्चरिंग किया गया। फिल्हाल त्यौहारी सीजन को देखते हुए कंपनी ने Jeep Compass का Black Pack Edition लाॅन्च कर दिया है। जैसा कि नाम से जाहिर है इसकी खासियत ब्लैक कलर है, जिसमें कार की छत से लेकर अलाॅय व्हील्स तक ब्लैक दिए गए हैं। इस कार की पेट्रोल वर्जन की कीमत 20.59 और डीजल वर्जन की कीमत 22.03 लाख रुपए रखी गई है।
कंपनी जल्द ही Jeep Compass Limited Plus को भी लाॅन्च करने जा रही है, इसकी बुकिंग शुरु कर दी गई है। कयास लगाए जा रहे हैं कि Limited Plus को 20 सितंबर तक लाॅन्च किया जा सकता है। इस कार की बिक्री अक्टूबर के आसपास शुरु हो जाएगी। इसकी कीमत स्टैंडर्ड माॅडल से करीब 1 से 2 लाख रुपए तक अधिक आंकी जा रही है। Jeep Compass के दोनों वेरिएंट में क्या है खास आइए जानते हैं:—
इंजन
जीप कंपास लिमिटेड प्लस को 20 सितंबर तक लाॅन्च किया जा सकता है। इस माॅडल में 2.0 लीटर का डीजल इंजन दिया गया है जो कि 173 HP का पावर जेनरेट करता है। दूसरे आॅप्शन में 1.4 लीटर वाला टर्बो पेट्रोल इंजन मिलता है, जो कि 163 HP पावर जेनरेट करता है।
इंटीरियर
इस मॉडल में इंटीरियर में काफी बदलाव किया गया है। कार में FCA का 8.4 इंच यू कनेक्ट 4 इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा जो एंड्राइड ऑटो और एप्पल कार प्ले को सपोर्ट करेगा। इस सेगमेंट में यह भारत में पहला बिग डिस्प्ले वाला सिस्टम है। कार में ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल के अलावा मनोरंजन के लिए कार में 9 स्पीकर का बीट्स आॅडियो सिस्टम दिया जा सकता है। इसमें आटो डिमिंग इनसाइड, रियर व्यू मिरर और रेन रेसिंग वाइपर के साथ आॅटो हैडलेंप दिए गए हैं।
सुरक्षा
सुरक्षा के लिए कार में एयरबैग्स, ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम, क्रूज कंट्रोल, ESC, ABS और EBD के साथ हिल स्टार्ट असिस्ट से लैस है।कार में रिवर्स पार्किंग सेंसर दिया गया है।
बिग अलाॅय व्हील्स
इस कार में 18 इंच के ड्यूल टोन अलॉय व्हील्स दिए गए हैं।
इंजन
जीप कंपास के इस वेरिएंट में 2.0 लीटर का डीजल इंजन दिया गया है जो कि 173 BPH पावर और 350 NM टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें पेट्रोल वेरिएंट का आॅप्शन भी मिलता है। ये कार पुश बटन स्टार्ट और कीलेस एंट्री जैसे फीचर से लैस है। इसमें 4x4 ड्राइव की सुविधा है। इसमें 17 इंच के ब्लैक अलाॅय व्हील्स दिए गए हैं। यह कार ब्लैक कलर के अलावा कई अन्य रंगों में भी उपलब्ध है।
इंटीरियर और सुरक्षा
बात करें इंटीरियर की तो कार में 7.0 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है, जो कि एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कार प्ले को सपोर्ट करता है। इसमें ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल दिया गया है। सुरक्षा के हिसाब से यह कार एयरबैग्स, ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम, ESC, ABS और EBD के साथ हिल स्टार्ट असिस्ट से लैस है। कार में रिवर्स पार्किंग सेंसर भी दिया गया है।
Created On :   16 Sept 2018 10:27 AM IST