Jeep Compass का ब्लैक पैक एडिशन लाॅन्च, Limited Plus वेरिएंट की बुकिंग शुरु

Jeep Compass Black Pack Edition Launch, Limited Plus Booking Open
Jeep Compass का ब्लैक पैक एडिशन लाॅन्च, Limited Plus वेरिएंट की बुकिंग शुरु
Jeep Compass का ब्लैक पैक एडिशन लाॅन्च, Limited Plus वेरिएंट की बुकिंग शुरु

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत में साल 2017 में लाॅन्च हुई Jeep Compass ने अपनी लोकप्रियता के झंडे गाढ़ दिए हैं। कंपनी इसे और ज्यादा बेहतर बनाने के लिए  लगातार नए वेरिएंट पर काम कर रही है। बता दें कि Jeep का Compass पहला मॉडल है जिसे भारत में मैन्युफैक्चरिंग किया गया। फिल्हाल त्यौहारी सीजन को देखते हुए कंपनी ने Jeep Compass का Black Pack Edition लाॅन्च कर दिया है। जैसा कि नाम से जाहिर है इसकी खासियत ब्लैक कलर है, जिसमें कार की छत से लेकर अलाॅय व्हील्स तक ब्लैक दिए गए हैं। इस कार की पेट्रोल वर्जन की कीमत 20.59 और डीजल वर्जन की कीमत 22.03 लाख रुपए रखी गई है।
कंपनी जल्द ही Jeep Compass Limited Plus को भी लाॅन्च करने जा रही है, इसकी बुकिंग शुरु कर दी गई है। कयास लगाए जा रहे हैं कि Limited Plus को 20 सितंबर तक लाॅन्च किया जा सकता है। इस कार की बिक्री अक्टूबर के आसपास शुरु हो जाएगी। इसकी कीमत स्टैंडर्ड माॅडल से करीब 1 से 2 लाख रुपए तक अधिक आंकी जा रही है। Jeep Compass के दोनों वेरिएंट में क्या है खास आइए जानते हैं:—

Created On :   16 Sept 2018 10:27 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story