जल्दी करें Jeep Compass पर मिल रही है 1.5 लाख रुपये की छूट
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। Jeep Compass है एक खूब बिकने वाली SUV और जैसा की सभी अच्छी बिकने वाली कारों के साथ होता है, इस पर भी डिस्काउंट उपलब्ध नहीं हैं। लेकिन इस अमेरिकन SUV के दुनिया भर में मनाये जा रहे ‘Jeep 4X4 Month’ के कारण Jeep अपने इंडियन खरीददारों के लिए ऑफर कर रही है एक एक्सेप्शन। इस जश्न में जो इंडियन खरीददार Compass 4X2 Limited मॉडल्स की ओर देख रहे हैं वो रेगुलर 4X2 डीजल मॉडल्स की कीमत के ऊपर सिर्फ 50,000 रुपये और देकर Limited 4X4 मॉडल्स की तरफ अपग्रेड करने का ऑप्शन चुन सकते हैं। Compass 4X2 Limited वेरिएन्ट्स की कीमत 19.21 लाख रुपये से 19.91 लाख रुपये के बीच है। Compass 4X4 Limited वेरिएन्ट्स की कीमत है 21.18 लाख रुपये से 21.91 लाख रुपये के बीच। ये स्कीम चलेगी 4 अप्रैल से 30 अप्रैल तक।
तो, खरीददारों को मात्र 50,000 रुपये में टॉप-एंड मॉडल्स में अपग्रेड करने का ऑप्शन देकर Jeep India करीब 1.5 लाख रुपये तक का डिस्काउंट ऑफर कर रही है। एक हॉट-सेलिंग SUV पर ये काफी बड़ा डिस्काउंट है। Compass के डीजल वेरिएन्ट्स को पॉवर करता है एक 2 लीटर Fiat Multijet टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन जिसका आउटपुट है 170 बीएचपी पीक पावर जबकि पीक टार्क है 350 एनएम।
4X2 वेरिएन्ट्स पर 6 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स ड्राइव करता है, फ्रंट व्हील्स को जबकि 4X4 वेरिएंट में चारों व्हील्स को टार्क मिलता है। Jeep Compass के पेट्रोल वर्जन्स भी सेल करती है। पेट्रोल वेरिएन्ट्स इस्तेमाल करते हैं एक 1.4 लीटर टर्बोचार्ज्ड इंजन 160 बीएचपी और 250 एनएम् आउटपुट के साथ। 6 स्पीड मैन्युअल और 7 स्पीड ट्विन क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्सेज ऑफर पर हैं। पेट्रोल वेरिएन्ट्स पर फ्रंट व्हील ड्राइव लेआउट स्टैण्डर्ड हैं।
अब से कुछ ही महीने बाद, Jeep इंट्रोड्यूस करेगी Compass का टॉप-ऑफ-द-लाइन वेरिएंट जिसका नाम होगा TrailHawk। TrailHawk वेरिएंट लोडेड होगा फीचर्स से जो इसे ऑफरोडिंग के लिए सूटेबल बनायेंगे। मॉडल को ZF से सोर्स किया गया एक 9 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स भी दिया जायेगा।
Fiat Chrysler Automobiles India के प्रेसिडेंट और मैनेजिंग डायरेक्टर केविन फ्लिन ने कहा कि, Jeep 4X4 Month खरीददारों के लिए एक खास और अनोखा मौका है अपनी Jeep Compass बुक करने का और वो लीजेंडरी केपेबिलिटी, फ्रीडम और एडवेंचर एन्जॉय करने का जो हमारे ब्रांड के केंद्र में है। हमने मार्केट लॉन्च से अब तक करीब 20,000 Jeep Compass SUVs बेचीं हैं और जहाँ ये हमें विनम्र करता है वहीं Jeep Compass के मालिकों का उत्साह और गर्व देख कर हमें बेहद ख़ुशी होती है। क्योंकि वे हमारे प्रोडक्ट्स को असाधारण बनाते हैं और नयी ऊंचाइयां छूते हैं। हमारी कोशिश है की हम उन्हें उनकी आकांक्षाओं तक पहुंचाने के लिए हर मौके का सही इस्तेमाल करें।
Created On :   7 April 2018 11:08 AM IST