हर कसौटी पर खरी उतरेगी Jeep की Compass Trailhawk, कंपनी ने शुरू की बुकिंग
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत में बेहद पसंद की जा रही जीप कम्पस को कंपनी नए वेरिएंट में लॉन्च करने की तैयारी पूरी कर चुकी है। इसके लिए पूरे देश में जीप डीलरशिप ने नई कम्पस ट्रेलहॉक के लिए बुकिंग लेना भी शुरू कर दिया है और इसका बुकिंग अमाउंट 50,000 रुपये है। हमने भी जीप डीलर्स से बात की और उन्होंने इस खबर की पुष्टि की है, वहीं हमें बताया गया है कि जीप कम्पस ट्रेलहॉक की डिलिवरी जून-जुलाई 2018 में शुरू की जाएंगी। जीप कम्पस ट्रेलहॉक कम्पस रेन्ज का टॉप मॉडल SUV होगी जिसमें कई सारे ऑफ-रोड फ्रेंडली ऑप्शन दिए गए हैं।
नई कम्पस ट्रेलहॉक पुणे के पास स्थित जीप की रंजनगांव फैक्ट्री में बनाई गई है। जीप कम्पस ट्रेलहॉक में कंपनी ने 9-स्पीड जेडएफ ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया है, वहीं भारत में बिक रहे जीप कम्पस के 1.4-लीटर पेट्रोल वेरिएंट के साथ कंपनी 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दे रही है जो काफी अलग है। कार में लगा गियरबॉक्स 9 स्पीड वाल ट्रेडिशनल टॉर्क कन्वर्टर है लेकिन कंपनी इसके भारतीय स्पेसिफिकेशन वाली जीप कम्पस ट्रेलहॉक के गियरबॉक्स को कंपनी कम क्षमता वाला करके लॉन्च कर सकती है।
कार में हुए दूसरे बदलावों की बात करें तो जीप ने कम्पस ट्रेलहॉक में कई सारे बदलाव किए हैं जिनमें नई स्किड प्लेट्स के साथ ऑल-टेरेन R17 टायर्स और 17-इंच के रिम शामिल हैं। इनके अलावा स्टैंडर्ड मॉडल से तुलना करने पर ट्रेलहॉक को थोड़ा ज्यादा ऊंचा बनाने के साथ इसमें हेवी ड्यूटी सस्पेंशन लगाए गए हैं जिससे कार की ऑफरोड क्षमता काफी बढ़ती है। इसके साथ ही कार में हिल डीसेंट कंट्रोल दिया गया है और कार को अलग पहचान देने के लिए इसमें कई सारे कॉस्मैटिक बदलाव किए गए हैं। एक्सटीरियर में कई सारे बदलावों के साथ ही जीप ने इस कार के इंटीरियर को भी काफी बेहतर बनाया है और प्रीमियम टच देने की भी पूरी कोशिश की है।
Created On :   21 March 2018 10:15 AM IST