Jeep की Compass को मिली कामयाबी, 1 जनवरी से बढ़ जाएंगी कीमतें

Jeep India Announces Price Hike From January
Jeep की Compass को मिली कामयाबी, 1 जनवरी से बढ़ जाएंगी कीमतें
Jeep की Compass को मिली कामयाबी, 1 जनवरी से बढ़ जाएंगी कीमतें

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कुछ ही महीने पहले भारत में जीप ने अपनी नई और सबसे सस्ती SUV कम्पस लॉन्च की थी। अब कंपनी ने दय कार की 10,000 यूनिट बेचने का आंकड़ा छू लिया है। अमेरिका की SUV बनाने वाली कंपनी जीप ने 4 महीने पहले भारत में अपनी पॉपुलर SUV कम्पस लॉन्च की थी। कम्पस के लॉन्च के महीने भर के अंदर ही इसके लिए 10,000 बुकिंग कंपनी पहले ही हासिल कर चुकी है। बता दें कि जीप ने बुकिंग मिलने के बाद 2 महीने से कुछ ज्यादा समय में ही ये ऑर्डर पूरा कर लिया है जो काफी सराहनीय है। इस उपलब्धि को हासिल करने के साथ ही कंपनी ने एक और जरूरी घोषणा की है जिसमें इस SUV की कीमतों में 1 जनवरी 2018 से इज़ाफे की बात कही गई है।

Image result for jeep compass

इस मौके पर एफसीए इंडिया के प्रसिडेंट और मैनेजिंग डायरेक्टर केविन फ्लिन ने बताया कि, “बहुत कम समय में जीप कम्प्स SUV ने अपनी काबीलियत साबित कर दी है। हमने कम्पस की 10,000 यूनिट बेच ली हैं जिसकी हमें बेहद खुशी है और आने वाले साल में भी ऐसी की बिक्री होगी ऐसा हमारा विश्वास है।” फीएट क्रिस्लर ने अक्टूबर 2017 में इस कार की 600 यूनिट के पहले बैच को रवाना किया था जो जापान और ऑस्ट्रेलिया जैसे देशों में बेची जानी है। जापान में यह कार बिकना शुरू भी हो गई है। 1 जनवरी 2018 से जीप कम्पस की कीमतों इज़ाफा होने वाला है और यह कीमत 2-4 % तक बढ़ सकती है। जीप ने इससे पहले 31 जुलाई 2017 को कम्पस के दाम 72,000 रुपए तक बढ़ाए थे जिसका कारण जीएसटी था।
Related image

कार के बेस वेरिएंट की सबसे पहली एक्सशोरूम कीमत 14.95 लाख रुपए थी जो अब 15.16 लाख रुपए हो गई है। कंपनी ने इस कार को डीजल और पेट्रोल दोनों तरह के इंजन में उपलब्ध कराया है। कार में 1.4-लीटर का मल्टिएयर टर्बोचार्ज्ड 4-सिलेंडर इंजन लगाया गया है जो 160 bhp पावर और 250 Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है। कार के पेट्रोल इंजन को 6-स्पीड मैन्युअल और 7-स्पीड DDCT ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस किया गया है। कार में लगा डीजल इंजन 2.0-लीटर मल्टिजैट 4-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड है जो 170 bhp पावर और 350 Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है। डीजल इंजन में सिर्फ 6-स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन दिया गया है।
 

Created On :   15 Dec 2017 11:21 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story