JEEP की ये SUV कई कारों को देगी जबरदस्त टक्कर, जानें क्या है खासियत

jeep renegade will launch in india, know price and specifications
JEEP की ये SUV कई कारों को देगी जबरदस्त टक्कर, जानें क्या है खासियत
JEEP की ये SUV कई कारों को देगी जबरदस्त टक्कर, जानें क्या है खासियत

डिजिटल डेस्क,नई दिल्ली। दुनिया भर में अपना लोहा मनवाने वाली कार निर्माता कंपनी जीप भारत में भी पैर पसार रही है। कंपनी अपने प्रोडक्टस के लाइन-अप को बढ़ाने की तैयारी कर रही है। कंपनी साल 2020 तक इंडिया में 5 SUV कारें लॉन्च करने का दावा कर रही है।हाल ही में जीप इंडिया में अपनी कॉम्पैक्ट SUV  रेनिगेड (renegade) को लॉन्च करने जा रही है। आइये आपको बताते हैं रेनिगेड की कुछ खास बातें...

रिपोर्ट्स के अनुसार इंडियन मार्केट के लिए जीप ने अपनी नई रेनिगेड में कम्पस का लोअर पावर आउटपुट वाला इंजन लगाया है। इसका मतलब है कि रेनिगेड में 2.0 लीटर का डीजल इंजन दिया जा सकता है जो 140 एचपी की पावर देता है। इसके साथ ही 1.4 लीटर मल्टीएयर पेट्रोल इंजन के साथ भी इसे पेश किया जा सकता है। बताया जा रहा है कि जीप इसके अलावा इसमें 1.6 लीटर का मल्टीजेट इंजन का भी इस्तेमाल कर सकती है, जो अभी मारुति एस-क्रॉस में इस्तेमाल किया जा रहा है।

पढ़ें: होंडा का यह शानदार स्कूटर 25 अक्टूबर से होगा बुक, इसमें हैं ये शानदार फीचर 

पूरी दुनिया में जो रेनिगेड बिक रही है वह 4.2 मीटर लंबी, 1.7 मीटर ऊंची और 1.9 चौड़ी है। इसके मुकाबले इस सेगमेंट में क्रेटा 4.2 लंबी, 1.6 मीटर ऊंची और 1.8 मीटर चौड़ी है ,जबकि रेनो डस्टर 4.3 मीटर लंबी, 1.69 मीटर ऊंची और 1.8 मीटर चौड़ी है।  इस तरह अगर देखा जाए तो रेनिगेड  इस सेगमेंट में सबसे ऊंची और चौड़ी कार होगी।

जीप ने जिस तरह कम्पस में 4-वील ड्राइव ऑप्शनल दिया है वैसे ही रेनिगेड के वैरिएंट में भी इसे ऑप्शनल दिया जा सकता है। रेनिगेड की कीमत कम्पस से कम रखी जाएगी। इसकी कीमत क्रेटा और डस्टर से मुकाबला करने के हिसाब से तय की जाएगी। हालांकि ऐसी उम्मीद है कि इसकी कीमत क्रेटा से 1 लाख रुपये तक ज्यादा हो सकती है। उम्मीद है कि रेनिगेड 2018 के अंत या 2019 की शुरुआत में भारत में लॉन्च की जा सकती है। इसे कम्पस के साथ ही राजनगांव के प्लांट में असेंबल किया जाएगा।

Created On :   26 Oct 2017 10:59 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story