टेस्टिंग के दौरान कैमरे में कैद हुई Jeep Wagoneer

Jeep Wagoneer three-row crossover spied testing on public roads.
टेस्टिंग के दौरान कैमरे में कैद हुई Jeep Wagoneer
टेस्टिंग के दौरान कैमरे में कैद हुई Jeep Wagoneer

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। Jeep कंपनी की सबसे मंहगी SUV को जल्द ही लॉन्च कर सकती है। ये नई कार जीप चिरोकी और ग्रैंड चिरोकी के ऊपर जगह लेगी। कंपनी इस कार को 2019 में लॉन्च करेगी और यह कार मॉडल 2020 होगा। हाल ही में इस लग्ज़री SUV की टेस्टिंग की गई और इसी दौरान कार की कुछ स्पाय इमेज कैमरे में कैद कर ली गई हैं। फोटोज में इस 7 सीटर SUV का हुलिया सामने आया है। 3 रो में इस कार की सीट्स होंगी और इसका मुकाबला रेन्ज रोवर और मर्सडीज-बैंज जीएलएस के साथ दूसरी कारों जैसे कैडिलैक और जीएमसी जैसी कारों से भी होने वाला है।

 

jeep wagoneer spied

 

जीप ने इस कार को वैगनियर नाम दिया है और यह कार लंबाई के दो विकल्पों में उपलब्ध होगी जो वैगनियर और ग्रैंड वैगनियर नाम की होंगी। दोनों ही कारों में 7 सीटर क्षमता होगी, लेकिन खबरों की मानें तो कहा जा रहा है कि ग्रैंड वैगनियर में सीटिंग की ज्यादा क्षमता होगी और इसकी कीमत भी ज्यादा होगी। यह भी माना जा रहा है कि जीप ने कार का वजन कम करने के लिए स्टील की जगह एल्युमीनियम का इस्तेमाल किया गया है। जीप की नई SUV में ग्रैंड चिरोकी की झलक दिखाई देती है, लेकिन ये आकार में काफी बड़ी और स्टाइल के काफी बेहतर बनाई गई है। कार के फ्रंट में सिग्नेचर 7 स्लेट ग्रिल लगाई गई है।

 

jeep wagoneer spied

 

जीप वैगनियर के पिछले हिस्से में कंपनी ने ऊपर की ओर जाते टेललैंप्स लगाए हैं और साथ ही निचले हिस्से में अलग फॉग लैंप/रिफ्लैक्टर क्लस्टर लगाए गए हैं। जीप वैगनियर कंपनी की दूसरी SUV है जो अगले दो साल में लॉन्च की जानी है, इससे पहले कंपनी छोटे आकार की एक सबकॉम्पैक्ट SUV लॉन्च करेगी जो 2018 के अंत तक लॉन्च की जा सकती है। नई जीप वैगनियर का मुकाबला BMW की X7 से भी होगा जो शोकेस की जा चुकी है और इस साल के अंत तक बनकर तैयार होगी। 

 

Created On :   10 Jan 2018 11:25 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story