Jeep ने हटाया Wrangler Road M8 कॉन्सेप्ट से पर्दा, जानें कितनी खास है कार
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। क्या आप हमेशा चाहते हैं कि आपके पास एक ऐसी 4-व्हीलर हो जो दुनिया घूमने के लिए आपके काम आए और उसमें आपको घर जैसा माहौल भी मिले!! तो हाजिर है अमेरिका की कार कंपनी जीप की नई SUV जो एक कॉन्सेप्ट है। जीप ने अपनी बिल्कुल नई रैंगलर कॉन्सेप्ट SUV से पर्दा हटा लिया है। जीप रैगलर रोड कॉन्सेप्ट को कंपनी ने न्यूयॉर्क ऑटो शो में पेश किया है जो हाल ही में संपन्न हुआ है और ये भी बता दें कि इस SUV को कंपनी ने चलते फिरते घर जैसा बनाया है। हाल ही में जीप ने नॉर्थ अमेरिका में अपने 1800 मोटैल रूम्स को दोबारा नया किया है जिसमें कंपनी ने लगभग 650 करोड़ रुपए खर्च किए हैं, वैसे ही कंपनी ने अपनी बिल्कुल नई SUV को भी इसी तर्ज पर बनाया है।
जीप ने नई रैंगलर रोड M8 SUV को चेन के कलर्स में पेश किया है जो येल्लो और रैड है, यकीन मानिए इस कलर्स के साथ SUV काफी फंकी नजर आती है। नई SUV में लाल रंग के अलॉय व्हील्स दिए हैं जो काफी आकर्षक लगते हैं। इसके साथ ही कंपनी ने SUV में इंटीरियर से मिलती-जुलती बैड शीट और बैड कवर दिए हैं जिससे जीप को चलते फरिते मोटैल का अनुभव दिया जा सके। घर में रखे फर्नीचर का फील देने के लिए इस जीप में वुडन वर्क दिया गया है जो यूएसबी चार्जर्स और वाईफाई कनेक्टिविटी से लैस होगा।
जीप रैंगलर रोड M8 SUV में एक छोटा फ्रिज भी दिया गया है, कहने का मतलब कार में वो सभी सुविधाएं दी गई हैं जो एक घर में दी जाती हैं। यात्रियों की आरामदायक यात्रा के लिए सीट के उूपरी सिरे पर एंटरटेनमेंट स्क्रीन दी गई है और इस SUV के चेसिस में काफी कलाकारी की गई है जो बोनट के अंदर झांकने पर दिखाई देती है। जीप ने नई रैंगलर रोड M8 SUV जो सुपर 8 की देन है, शानदार फीचर्स से भी लैस की गई है।
Created On :   9 April 2018 9:06 AM IST