जिमी ने खरीदी Mercedes-Benz की दमदार AMG G63, जानें कीमत और खूबियां
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पंजाबी फिल्मों के शाहरुख खान कहे जाने वाले बॉलीवुड अभिनेता जिमी शेरगिल ने हाल ही में मर्सडीज-बैंज की शानदार SUV AMG G63 खरीदी है। हालिया दौर में जहां एक्टर्स कई सारे कार ब्रांड को अलग-अलग नजरिये से देख रहे हैं, वहीं जिमी शेरगिल को मर्सडीज की ये महंगी SUV पसंद आई है। इस कार को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर काफी पसंद किया जाता है और भारत में यह कंपनी की सबसे महंगी SUV है। मर्सडीज AMG G63 की दिल्ली में एक्सशोरूम कीमत 2.18 करोड़ रुपये है और यह कार अपनी ऑफरोड काबीलियत की वजह से दुनियाभर में मशहूर है। कंपनी इस कार को 1979 से बेच रही है और कार में प्रोजेक्टर हैडलैंप्स, 21-इंच के 5-स्पोक अलॉय व्हील्स जैसे बेहतरीन फीचर्स दिए गए हैं।
मर्सडीज-बैंज इंडिया ने SUV के नई जनरेशन मॉडल को वैश्विक स्तर पर इसी साल डेट्रॉइट ऑटो शो में पेश किया गया था। कंपनी ने नई जनरेशन AMG G63 में 5.5-लीटर का दमदार V8 बाई-टर्बो पेट्रोल इंजन दिया है। यह इंजन 544 bhp पावर और 760 Nm पीक टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है। SUV के इंजन को 7-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस किया गया है और मर्सडीज का 4मैटिक ऑल-व्हील ड्राइव सिस्टम इस SUV को परफैक्ट ऑफ-रोड कार बनाता है। मर्सडीज G63 सिर्फ 5.4 सेकंड में ही 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ लेती है और इसकी टॉप स्पीड 210 किमी/घंटा है।
फीचर्स की बात करें तो मर्सडीज AMG G63 में राइड कंट्रोल और स्पोर्ट्स सस्पेंशन के साथ ऐक्टिव कर्व सिस्टम रोल स्टेबेलाइजेशन भी दिया गया है। इसके अलावा 100% डिफ्रेंशियल लॉक्स, ब्लाइंड-स्पॉट असिस्ट, कमांड ऑनलाइन सिस्टम दिया गया है। जिमी शेरगिल के अलावा अभिनेता रनबीर कपूर भी G63 AMG खरीद चुके हैं, इसके अलवा जिमी के पास रेन्ज रोवर और हार्ले-डेविडसन जैसे वाहन पहले से गैराज में हैं। पिछले कुछ महीनों में फरहान अख्तर, अक्षय कुमार और जैकलीन फर्नाडिस ने जीप की कारें खरीदी हैं, वहीं अरशद वारसी और कुनाल खेमू ने डुकाटी की बाइक्स खरीदी हैं।
Created On :   23 April 2018 8:02 AM IST