नीलाम हुई जॉन लेनन की ये बाइक, कीमत जानकर उड़ जाएंगे होश

John Lennon Honda Monkey Bike Sells At Auction For Record Amount
नीलाम हुई जॉन लेनन की ये बाइक, कीमत जानकर उड़ जाएंगे होश
नीलाम हुई जॉन लेनन की ये बाइक, कीमत जानकर उड़ जाएंगे होश

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। एक बाइक की नीलामी हुई है जिसकी बोली 25 लाख रुपए से भी ज्यादा पहुंचना था, लेकिन वो बाइक अनुमानित कीमत से दोगुनी कीमत पर नीलाम हुई। 1969 होंडा Z50 मंकी बाइक।  ये बाइक 1969 से 1971 तक बीटल द्वारा इस्तेमाल की गई थी और 57,500 ग्रेट ब्रिटेन पाउंड यानी 51 लाख रुपए से भी ज्यादा कीमत में नीलाम हुई है। बाइक को नेशनल मोटरसाइकल म्यूजियम के बैनर तले नीलाम किया गया। लेनन ने इस बाइक को इंग्लैंड के अपने कंट्री हाउस में इस्तेमाल किया और 1971 में इसे हेनरी ग्राहम को बेच दिया, उस समय बीटल न्यूयॉर्क का रुख कर चुके थे। उसी साल हेनरी ग्राहम ने ये मोटरसाइकल जॉन हैरिंगटन को बेच दी। हैरिंगटन ने इस बाइक को 47 साल तक अपने पास रखा और कई सारे शो में इसे डिस्प्ले किया।
 

 

होंडा मंकी बाइक की अबतक लगी यह सबसे बड़ी बोली है जो पब्लिक ऑक्शन में बेची गई हैं। इस बाइक को बहुत कम रूप से रीस्टोर किया गया है और अच्छी कंडीशन में है। बाइक सिर्फ 2,360 किमी चलाई गई है। हालांकि यह जॉन लेनन की इस्तेमाल की गई नीलाम होने वाली पहली मोटरसाइकल नहीं है, इससे पहले 2008 में होंडा 160Z बाइक नीलाम की गई थी जिसकी कीमत 30,000 GBP यानी 25 लाख रुपये से भी ज्यादा है। बता दें कि उस वक्त भी बाइक की अनुमानित बोली 8,000 GBP यानी 6.5 लाख रुपये थी।
 

Image result for John Lennon's Honda Monkey Bike

 

होंडा Z50 कंपनी की मिनी बाइक्स सीरीज की दूसरी जनरेशन मोटरसाइकल थी। होंडा Z50 में कंपनी ने 49cc का एयर-कूल्ड, 4-स्ट्रोक ओवरहेड कम इंजन लगाया था। कंपनी ने इस बाइक के इंजन को 3-स्पीड सेमी ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस किया था। इस बाइक का 1973 में नाम बदलकर Z50 जे रख दिया गया और यह बाइक यूरोप और जापान के बाजार में 1999 तक बेची गई। फिलहाल होंडा ग्रोम या MSX125 को 1970 की होंडा मंकी बाइक पर बनाया गया है।
 

Image result for honda z50 monkey bike

Created On :   7 March 2018 9:38 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story