Kawasaki ने रिकॉल की महंगी बाइक Z900, जानें क्या रही वजह
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। Kawasaki ने अपनी मिडलवेट बाइक Z900 को भारत में बिना किसी शिकायत के स्वैच्छिक रूप से रिकॉल किया है। बाइक के पिछले सस्पेंशन की टाइ-रॉड ब्रैकेट में कुछ खराबी आ जाने की वजह से ये रिकॉल किया गया है और ये खराबी भी कुछ ही मॉडल्स में पाई गई है। सस्पेंशन में आई इस दिक्कत को लेकर कंपनी का कहना है कि बाइक चलाते वक्त टाइ-रॉड फ्रेम के छेद को नुकसान पहुंच सकता था जिससे बाइक को रोड पर चलाते या मोड़ते समय पिछला सस्पेंशन काम करना बंद कर देता। यह चालक के लिए न सिर्फ असुविधानजक था, बल्कि खतरनाक भी है। कंपनी ने इसी वजह से यह रिकॉल इशू किया है और इसमें बाइक के टाइ-रॉड को परखा जाएगा। जरूरत पड़ने पर कंपनी इसे रिप्लेस भी कर देगी।
कावासाकी बाइक के पिछले सस्पेंशन की मरम्मत और इसे जरूरत पड़ने पर इसे बदलने का काम पूरी तरह से फ्री में करेगी और यह सुविधा भारत की सभी कावासाकी डीलरशिप पर उपलब्ध होगी। Kawasaki अब सभी प्रभावित बाइक्स के मालिकों से संपर्क कर रही है और इसी को लेकर सभी सर्विस सेंटरों को सर्कुलर भी भेजा गया है। ग्राहकों को प्रभावित बाइक्स की पहचान आसानी से हो जाए इसके लिए कंपनी ने व्हीकल आइडेंटिफिकेशन नंबर भी साझा किए हैं। जहां तक जानकारी मिली है उस हिसाब से इस समस्या से प्रभावित बाइक को महज 1 घंटे में दुरूस्त कर दिया जाएगा। बता दें कि भारत में ये दिक्कत कावासाकी Z900 के कुल 132 मॉडल्स में आई है।
कावासाकी की ये बाइक्स थाईलैंड में बनाई गई हैं और एक विशेष समय सीमा और सीरीज में बनाई गई हैं। इन बाइक्स को पूरी तरह विदेश में बनाया गया है और भारत में निर्यात किया गया है। भारत में बिकने वाली सबसे दमदार मिडलवेट मोटरसाइकल में कावासाकी Z900 भी आती है और कंपनी ने इस बाइक में 948c का इन-लाइन फोर इंजन लगाया है। यह इंजन 9500 rpm पर 123 bhp पावर और 7700 rpm पर 98.6 Nm टॉर्क जनरेट करता है। कावासाकी की बिना एबीएस वाली बाइक की दिल्ली में एक्सशोरूम कीमत 7.68 लाख रुपए है, वहीं एबीएस के साथ दिल्ली में बाइक की एक्सशोरूम कीमत 9 लाख रुपए है।
Created On :   30 Nov 2017 8:43 AM IST