Kawasaki जल्द लॉन्च करेगी ये शानदार क्रूज़र, हार्ले की स्ट्रीट को देगी टक्कर

Kawasaki india Teases Vulcan Cruiser, Launch Soon.
Kawasaki जल्द लॉन्च करेगी ये शानदार क्रूज़र, हार्ले की स्ट्रीट को देगी टक्कर
Kawasaki जल्द लॉन्च करेगी ये शानदार क्रूज़र, हार्ले की स्ट्रीट को देगी टक्कर

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कावासाकी ने इस साल भारत में कई सारी बेहतरीन बाइक्स लॉन्च की हैं और 2017 में कंपनी ने कई सारी मच अवेटेड बाइक्स भी पेश की हैं। जापान की बाइक मेकर कंपनी कावासाकी 2018 में भी कुछ इसी तरह का जलवा बरकारार रखने वाली है। कंपनी ने हाल ही में इंटरनेट पर एक फोटो टीज की है जिसमें कावासाकी की अपकमिंग बाइक वल्कैन एस की झलक दिखाई गई है। यह एक मिडिलवेट क्रूजर बाइक है जिसे कंपनी जल्द ही लॉन्च करने वाली है। वल्कैन एस की अंडपिनिंग कंपनी की ही निंजा 650 से ली गई है। इस बाइक के बाजार में लॉन्च होने के बाद इसका मुकाबला हार्ले-डेविडसन स्ट्रीट 750 और स्ट्रीट रॉड के साथ-साथ ह्यूसंग एसटी7 से होगा।

कावासाकी इस नई क्रूज़र बाइक को पुराने स्टाइल और नए मिजाज में लॉन्च करेगी जो ओल्ड स्कूल स्टाइल और मॉडर्न फीचर्स और दमदार इंजन के साथ आएगी। इस बाइक को निन्जा 650 के चेसिस पर बनाया गया है और कुछ बदलाव भी इस चेसिस में किए गए हैं। कावासाकी वल्कैन एस को कंपनी ने काफी आरामदायक बनाया है जिससे इसे चलाने में काफी आसानी होती है। इसके साथ ही बाइक की सीट को भी नीचे रखा गया है जिससे बाइक को फुल क्रूज़र लुक मिलता है। अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर इस बाइक के साथ कंपनी अडजस्ट होने वाले फुट पैग्स और बेहतर सुविधा के लिए सीट की हाईट को बदलने का सिस्टम भी दिया गया है। इस बाइक का कुल वजन 228 किग्रा है।
 

 कावासाकी वल्कैन S का टीजर कुछ इस तरह कावासाकी इंडिया की बेवसाइट पर दिख रहा है

कावासाकी वल्कैन S में 649cc का पैरेलल-ट्विन, लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया है। यह इंजन 7500 rpm पर 60.2 bhp पावर और 6600 rpm पर 62.78 Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है। कंपनी ने बाइक के इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस किया है। कावासाकी ने बेहतर ब्रेकिंग के लिए बाइक में ABS विकल्प के रूप में उपलब्ध कराया है। हमारा मानना है कि बाकी हालिया लॉन्च बाइक्स की तर्ज पर कावासाकी भारत में इस बाइक के साथ ये फीचर स्टैडर्ड मॉडल से देगी। कयास लगाए जा रहे हैं कि कंपनी अगले कुछ ही दिनों में बाइक लॉन्च करेगी और भारत में इस बाइक की एक्सशोरूम कीमत 6.5 लाख रुपये अनुमानित है। इस सैगमेंट में कावासाकी वल्कैन एस का मुकाबला हार्ले-डेडिवसन स्ट्रीट रेन्ज से होगा जो बाजार में धाक जमाए बैठी है।

Created On :   26 Dec 2017 8:34 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story