वर्सेस 650: कावासाकी ने की पावरफुल बाइक लॉन्च, फीचर और लुक है दमदार
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। लंबे टूर और बाइक राइडिंग का क्रेज देश के युवाओं में तेजी से बढ़ रहा है। ऐसे में बाइक बनाने वाली देशी और विदेशी कंपनियां युवाओं की जरूरत को ध्यान में रखकर पावरफुल और स्टाइलिश बाइक के मार्केट में कूद पड़ी हैं। हाल ही में कावासाकी ने इंडिया में अपनी नई और पावरफुल बाइक वर्सेस 650 एडवेंचर टूरर को लॉन्च किया है। 650cc के दमदार ट्विन सिलेंडर इंजन की इस बाइक की शुरुआती कीमत 6.5 लाख रखी गई है।
2018 कावासाकी वर्सेस 650 में ग्रीन और ब्लैक कलर का शानदार कॉम्बिनेशन है। वर्सेस 650 बाइक राइडिंग के लिए एक अच्छे ऑपशन में से है। वर्सेस 650 में ट्विन सिलेंडर इंजन 8500 rpm पर 68 bhp पावर और 7000 rpm पर 64 Nm पावर देता है। बाइक में 6 स्पीड गियर हैं। बाइक में 41 mm का टेलिस्कोपिक फोर्क है और पिछला शॉकअप मोनोशॉक है।
बाइक में 17-इंच के अलॉय व्हील्स के साथ शानदार ABS ब्रेकिंग सिस्टम है। अगले व्हील में 300 mm और पिछले व्हील में 250 mm का सिंगल डिस्क ब्रेक दिया है। बाइक में इंस्ट्रुमेंट कंसोल है जो गियर पोजिशन इंडिकेट करता है। इसमें अडजस्टेबल फ्लाय स्क्रीन भी है। हालांकि यह बाइक अभी प्रोडक्शन में है और बुकिंग के लिए उपलब्ध है।
बाइक निंजा 650 KRT की थी लॉन्च
इससे पहले कावासाकी ने अपनी पॉपुलर बाइक निंजा 650 KRT लॉन्च की थी। कंपनी ने स्पेशल एडिशन बाइक की कीमत रेगुलर निंजा 650 से 16000 ज्यादा यानी 5.49 लाख रुपए रखी है। बाइक के कलर वेरियंट की बात करें तो कंपनी ने ब्लैक, ग्रे और ग्रीन ऑप्शन रखे हैं। रेगुलर निंजा 650 की तुलना में बाइक में कोई नया मैकेनिकल चेन्ज नही किया। आपको बता दें कि कावासाकी की निंजा 650 काफी पॉपुलर है और इंडिया में बाइक राइडिंग का शौक रखने वाले युवाओं की पंसद बनी हुई है।
Created On :   16 Nov 2017 6:25 PM IST