इस गुनाह की वजह से RTO की 'गिरफ्त' में Mitsubishi Lancer

kerala rto seizes mitsubishi lancer modified to like a ferrari.
इस गुनाह की वजह से RTO की 'गिरफ्त' में Mitsubishi Lancer
इस गुनाह की वजह से RTO की 'गिरफ्त' में Mitsubishi Lancer

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली।  केरल के मोटर व्हीकल डिपार्टमेंट ने कुछ समय पहले ही एक Mitsubishi Lancer सेडान जब्त कर ली क्योंकि वो एक ‘Ferrari’ जैसा दिखने के लिए मॉडिफाई की गयी थी। खबर है की ये Lancer तिरुनवाया के कोडककल्लू में रहने वाले राशिद की है। अब RTO ने गाड़ी के मालिक को कार के डिजाईन को वापस स्टॉक बनाने के लिए 15 दिन का समय दिया है।  अगर ओनर इस आदेश का पालन नहीं करता है तो उसे भारी जुर्माने के साथ अपने कार के डी-रजिस्टर होने का दंड भरना पड़ सकता है। जिसके बाद उसकी कार इंडियन रोड्स पर चलाने के योग्य नहीं रह जाएगी।

Lancer के मॉडिफिकेशन को देख कर एक Ferrari से उसकी तुलना करना मुश्किल है।  ज्यादा से ज्यादा ये मॉडिफाइड Lancer Mitsubishi के द्वारा विभिन्न देशों में बेचीं जाने वाली Lancers के Evolution रेंज से प्रेरित लगती है। मॉडिफिकेशन पर जाएं तो कार में नया फ्रंट बम्पर, मॉडिफाइड हुड, नया रियर बम्पर, और एक बड़ा सा बूट-लिड स्पॉइलर है। इसके इंजन मॉडिफिकेशन पर कोई खबर नहीं है। ऐसी कारों में ज्यादा आवाज वाले, फ्री-फ्लो एग्जॉस्ट का लगा होना कोई नयी बात नहीं है।

 

इंडियन मोटर व्हीकल एक्ट के मुताबिक बिना RTO के अनुमति के कार के डिजाईन में कोई भी मॉडिफिकेशन गैरकानूनी है। कुछ ही समय पहले केरल के RTO ने एक Mercedes Benz A-Class जैसी दिखने वाली Maruti Baleno जब्त की थी। इस गाड़ी के मालिक ने कुछ मॉडिफिकेशन को हटाया और फिर अपने खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई  का सामना करने के लिए स्टॉक गाड़ी को RTO के समक्ष पेश किया।

अब केरल RTO का प्लान है की वो राज्य के कार-मॉडिफायर्स को निशाना बनाएं जो कार को गैरकानूनी’ ढंग से मॉडिफाई करने का काम करते हैं। इससे या तो ढेर सारे मॉडिफायर्स को अपने कारोबार से हाथ धोना पड़ सकता है या फिर केरल में भ्रष्टाचार को बढ़ावा मिलेगा क्योंकि केरल में ढेर सारे कार मॉडिफायर्स हैं जिन्होंने पहले कुछ बेहतरीन कार्स मॉडिफाई की हैं। RTO का प्लान ये भी है की वो रोड पर चल रहे गैरकानूनी ढंग से मॉडिफाई की हुई कारों पर कार्रवाई करेगी। ये बदलाव निश्चित ही कार के मालिक और बनाने वालों को परेशान करेंगी।

Created On :   26 Dec 2017 11:03 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story