किआ सेल्टॉस 2022 टेस्टिंग के दौरान हुई स्पॉट, जानें क्या कुछ होगा खास

Kia Seltos 2022 Spotted testing during , know what will special
किआ सेल्टॉस 2022 टेस्टिंग के दौरान हुई स्पॉट, जानें क्या कुछ होगा खास
अप​कमिंग एसयूवी किआ सेल्टॉस 2022 टेस्टिंग के दौरान हुई स्पॉट, जानें क्या कुछ होगा खास
हाईलाइट
  • एसयूवी पूरी तरह से कैमोफ्लेज से ढकी नजर आई
  • फेसलिफ्ट सेल्टॉस पहले से काफी अधिक बोल्ड होगी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। साउथ कोरिया की दिग्गज कार निर्माता ह्यूंदै के स्वामित्व वाली किओ मोटर्स भारत में अपनी अपकमिंग एसयूवी को उतारने की योजना बना रही है। हालांकि यह कोई नई नहीं बल्कि पॉपुलर कॉम्पैक्ट एसयूवी सेल्टॉस का नया अवतार है। Kia ने Seltos के नए फेसलिफ्टेड मॉडल की टेस्टिंग शुरू कर दी है। हाल ही में इसे टॉप स्पेक मॉडल और बेस स्पेक मॉडल के साथ पहली बार स्पॉट किया गया है। 

आपको बता दें कि, नई Kia Seltos पहले से अधिक बोल्ड और कई सारे नए फीचर्स के साथ आ सकती है। टेस्टिंग के दौरान स्पॉट होने के बाद एसयूवी से जुड़ी कई सारी जानकारी सामने आई है। 

कितना खास होगा लुक
नई किआ सेल्टॉस के लुक की बात करें तो फेसलिफ्ट मॉडल अधिक बोल्ड होगा। हालांकि टेस्टिंग के दौरान यह एसयूवी पूरी तरह से कैमोफ्लेज से ढकी हुई नजर आई थी। लेकिन यहां इसके रिफ्रेश्ड टेल लाइट्स का सेट साफ तौर पर देखा गया था। वहीं कुछ पिछले स्पाई शॉट्स में इसमें दिए जाने वाले नई ग्रिल, हेडलैंप और डीआरएल सेटअप के लिए ट्वीक इंटर्नल, नए फ्रंट और रियर बंपर, नई LED टेल लाइट का पता चलता है। इतना ही नहीं इसमें नई डिजाइन वाले अलॉय व्हील्स भी देखने को मिल सकते हैं। 

इंजन और पावर
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, किआ सेल्टॉस फेस्लिफ्ट में 1.5 लीटर नैचुरली-एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है। यह इंजन 113.4hp की पावर और 144Nm का टॉर्क जनरेट में सक्षम होगा। वहीं दूसरा 1.4 लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन का विकल्प भी मिल सकता है, जो कि 138hp की पावर और 242Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम होगा। डीजल इंजन को लेकर फिलहाल कोई जानकारी सामने नहीं आई है।

Created On :   9 Jun 2022 6:02 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story