अगले माह लॉन्च होगी Lamborghini Huracan Evo, टॉप स्पीड 323.5km/h
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। रफ्तार के शौकीनों के लिए भारत में अगले माह एक ऐसी कार लॉन्च होने जा रही है, जो महज 2.9 सेकंड में 100km/h की स्पीड पकड़ेगी। इस कार की टॉप स्पीड 323.5 किलोमीटर प्रतिघंटा है। इस कार को इटली की प्रमुख कार निर्माता कंपनी Lamborghini की ओर से 7 फरवरी को लॉन्च किया जाएगा। यह कार है Huracan Evo, जिसे फेसलिफ्ट वर्जन के तौर पर लॉन्च किया जाएगा।
यह कार पहले से अधिक स्टाइलिश है, साथ ही इसके पावर को भी बढ़ाया गया है। इस कार की विदेशी बाजार में कीमत करीब 1.50 करोड़ रुपए है। कयास लगाए जा रहे हैं कि भारतीय बाजार में इस कार की कीमत करीब 3.75 करोड़ रुपए होगी।
इंजन
कंपनी ने इस कार में 5.2 लीटर, वी10 इंजन दिया गया है। यह इंजन 640 bph की दमदार पॉवर और 600 NM का टॉर्क जेनरेट करता है। इस कार में कंपनी ने 7 स्पीड ड्यूअल क्लच ट्रांसमिशन गियरबॉक्स दिया है। ये ट्रांसमिशन कार के चारों पहियों को पॉवर प्रदान करता है। यह कार 2.9 सेकंड में 100kmph की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है, वहीं 0-200kmph की रफ्तार तक पहुंचने में यह सिर्फ 9 सेकंड का समय लेती है। इसकी कार की टॉप स्पीड पहले की तरह ही 323.5km/h है।
मुकाबला
इस कार का मुकाबला Porsche 911 Turbo S, Ferrari 488 GTB, Aston Martin V8 Vantage और Audi R8 जैसी कारों से होगा।
इंटीरियर
इसके इंटीरियर में भी काफी काम किया गया है, जो कि पहले से बेहतर बनाया गया है। इसमें 8.4 इंच का कैपेसिटिव टचस्क्रीन सिस्टम दिया गया है। इंफोटेनमेंट सिस्टम क्लाइमेट कंट्रोल के साथ एपल कार प्ले और वाइस कमांड को सपोर्ट करता है। इसमें ड्युअल कैमरा टेलीमेट्री सिस्टम है जो हाई कैपेसिटी हार्ड डिस्क से लैस है।
इसमें कार में Lamborghini डायनमिका विकोलो इंटीग्रेटा (LDVI) सिस्टम का प्रयोग किया है जो कि कार के एक्जेलरेशन, रोल, पिच, रियल टाइम ड्राइविंग बिहैवियर आदि को कंट्रोल करता है। इसकी मदद से चालक को तेज रफ्तार में भी स्मूथ ड्राइविंग का अहसास होता है।
शानदार स्पोर्ट कारों को बनाने के लिए दुनिया भर में मशहूर Lamborghini ने इस कार को डायनमिक डिजाइन और दमदार इंजन क्षमता से लैस किया है। Lamborghini Huracan Evo में 20 इंच के 5 स्पोक व्हील मिलते हैं, जिसे वाइसिलॉन डिजाइन थीम पर तैयार किया गया है। इस कार में नया फ्रंट बंपर, रियर बंपर और डिफ्यूजर और ट्विन एग्जॉस्ट पाइप दिया गया है। वहीं इसमें नया डकटेल स्पॉइलर है।
Created On :   18 Jan 2019 3:55 PM IST