Lamborghini ने पेश की नई स्पोर्टस कार, 3 सेकंड में पकड़ती है 100 KMPH की स्पीड
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। रफ्तार और शानदार लुक के लिए दुनियाभर में मशहूर कार ब्रांड लैंबॉर्गिनी (Lamborghini) ने अपनी दमदार कार हुराकन परफॉर्मेंते स्पाइडर (Huracan Performante Spyder) शोकेस की है। बेहतरीन डिजाइन और एडवांस तकनीक को मिलाकर लैंबॉर्गिनी की हुराकन स्पाइडर बनाई गई है। यह बिना छत वाली कार ओपन-टॉप डिजाइन पर बनाई गई है जिससे ये कूप स्टाइल से बिल्कुल अलग दिखाई देती है जो रूफ के खुले या बंद होने पर भी अलग दिखाई देती है। इस कार की डिजाइन को सुपर ट्रोफिओ रेस कारों से लिया गया है और एक परफॉर्मेंस मोटरसाइकल की तरह नैकेड ओपन फ्रेम स्ट्रीटफाइटर जैसा लुक इसमें देखा जा सकता है। इससे ये साबित होता है कि हुराकन परफॉर्मेंते स्पाइडर एक बेहतरीन स्पोर्ट्स कार है जो ट्रैक के साथ ही सड़क पर भी बेहतर क्षमता वाली है।
“लैंबॉर्गिनी हुराकन स्पाइडर को कंपनी ने हुराकन डेवेलपमेंट के शिखर पर पहुंचा दिया है जो कन्वर्टिबल को ड्राइव करने के इमोशन को मिलाकर बनाई गई कार है।” ये कहना है ऑटोमोबिली लैंबॉर्गिनी के चेयरमैन और चीफ एग्जिक्यूटिव ऑफिसर स्टीफानो डोमेनिकली का। उन्होंने कहा कि, “हुराकन परफॉर्मेंते पहले से रोड और ट्रैक पर सबसे ज्यादा बेहतर फीडबैक पाने वाली कार है। इस कार में ड्राइवर को बेहद तेज रफ्तार और नेचुरली एस्पायर्ड लैंबॉर्गिनी इंजन के बेहद करीब बनाए रखती है।”
लैंबॉर्गिनी ने हुराकन परफॉर्मेंते स्पाइडर में 5.2-लीटर का V10 नेचरली एस्पायर्ड इंजन लगाया है। यह इंजन 630 bhp पावर और 600 Nm पीक टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है। इस कार के साथ पर्मानेन्ट फोर-व्हील ड्राइव सिस्टम लगाया गया है जिसकी मदद से 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार महज 3.1 सेकंड में ही पकड़ लेती है। हुराकन स्पाइडर 0-200 किमी/घंटा की रफ्तार पर पहुंचने में 9.3 सेकंड का समय लेती है, वहीं इसकी टॉप स्पीड 325 किमी/घंटा है। यह सच है कि लैंबॉर्गिनी ने भारत में अपनी हर कार बेची है, ऐसे में उम्मीद की जा सकती है कि कंपनी आने वाले समय में इसे भारत में भी लॉन्च कर सकती है।
Created On :   9 March 2018 9:49 AM IST