जल्द भारत आ रही है, lamborghini की सबसे तेज SUV

Lamborghini Urus To Launch In India Within Just 38 Days Of Global Debut
जल्द भारत आ रही है, lamborghini की सबसे तेज SUV
जल्द भारत आ रही है, lamborghini की सबसे तेज SUV

डिजिटल डेस्क,नई दिल्ली।  इटली की कारमेकर कंपनी लैंबॉर्गिनी (lamborghini) की उरुस (urus) दूसरी एसयूवी है और यह न सिर्फ कंपनी के लिए गेम चेंजर बन सकती है, बल्कि पूरे लग्जरी और प्रीमियम कैटेगिरी मार्केट पर भारी पड़ सकती है। उरुस एसयूवी जगत के साथ कूपे-क्रॉसओवर, स्पोर्ट और लग्जरी कार कैटेगिरी में आएगी। इस कार को खरीदना यकीनन कुछ ही लोगों के बजट में होगा, इसके बाद भी माना जा रहा है कि लैंबॉर्गिनी की इस 5-सीटर एसयूवी का पहला लॉट कई बाजारों में लॉन्च से पहले ही बेच दिया जाएगा। इन बाजारों में भारत भी शामिल है जहां कंपनी इस एसयूवी को लॉन्च करने वाली है। लैंबॉर्गिनी के सूत्रों का कहना है कि कंपनी ने भारत में इस कार के पहले लॉट के ग्राहकों को पहले ही तैयार कर लिया है।

लैंबॉर्गिनी भारत में उरुस एसयूवी 11 जनवरी 2018 को मुंबई में लॉन्च करेगी। कंपनी इस एसयूवी के ग्लोबल डेब्यू के सिर्फ 38 दिनों के भीतर ही इस कार को भारत में लॉन्च करने जा रही है। इससे पहले कभी किसी कार को ग्लोबल लॉन्च के बाइ इतने कम दिनों में देश में लॉन्च होते सुना नहीं गया है। इसके अलावा भारत में लैंबॉर्गिनी हुराकन परफॉर्मेंटे भी लॉन्च की गई थी, इस साल की शुरुआत में हुए जेनेवा मोटर शो में हुए ग्लोबल डेब्यू के कुछ ही दिनों में लॉन्च हुई थी। कार लॉन्च से पहले ही कंपनी उरुस की बुकिंग शुरू कर देगी और यह कार शोरूम्स में उपलब्ध भी होगी जिससे ग्राहकों को इसकी टेस्ट ड्राइव दी जा सके।

लैंबॉर्गिनी उरुस में 4.0-लीटर ट्विन टर्बो V8 इंजन लगाया गया है जो कंपनी के इतिहास का पहला टर्बो इंजन है। यह इंजन 641 bhp पावर के साथ 850 Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है और इस कार की जगह कंपनी की एवेंटाडोर और हुराकन के ठीक बाद आती है। बता दें कि यह परफॉर्मेंस SUV सिर्फ और सिर्फ 3.6 सेकंड में की 0-100 किमी/घंटा की स्पीड पकड़ लेती है, वहीं इसे 200 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ने में महज 12.8 सेकंड का समय लगता है। कार की टॉप स्पीड 305 किमी/घंटा है और यह भी बता दें कि यह दुनिया की सबसे तेज-रफ्तार SUV भी है। कंपनी ने इस कार के पावरफुल V8 इंजन को 8-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर गियरबॉक्स से लैस किया है।
 

लैंबॉर्गिनी ने इस SUV को सभी तरह की सड़कों पर चलाए जानें कि हिसाब से बनाया है और रोड़ के उतार-चढ़ाव के साथ यह कार आसानी से खुदको अडजस्ट कर लेती है। ब्रेकिंग के मामले में भी यह बेहतरीन है और अगले व्हील में 440mm और पिछले व्हील में 370mm के सिरेमिक ब्रेक लगाए गए हैं। इस कार में स्टैंडर्ड 21-इंच व्हील्स दिए गए हैं जिन्हें 23-इंच तक बढ़ाया जा सकता है। यह कार कॉन्सेप्ट में शोकेस की गई SUV से लगभग मिलती है और कंपनी ने इस कार को बहुत ज्यादा एडवांस और हाईटेक बनाया है। कार में बेहतरीन ग्रिल और लेजर एलईडी हैडलैंप्स दिए हैं, इसके साथ ही कार के पिछले हिस्से में एलईडी टेललैंप्स लगाए गए हैं।

Created On :   7 Dec 2017 9:31 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story